इंदौर। घातक कोरोना वायरस से जंग लड़कर बुधवार को 5 मरीज मनोरमा राजे टीबी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। इन पांच मरीजों में 4 खरगोन के और एक मरीज इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके की हैं। रात 11 बजे के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 26 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके कारण कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 945 पर पहुंच गया है। शहर में कोरोना से हुई मौतों की संख्या 53 रही।
अस्पताल से यह मरीज हुए डिस्चार्ज : मनोरमा राजे टीबी अस्पताल से दोपहर में जो 5 मरीज डिस्चार्ज हुए वे हैं (1) खुर्शिद बानो उम्र 55 साल टाटपट्टी बाखल इंदौर, (2) मोहम्मद ताकी उम्र 75 साल, (3) मोहम्मद उसैद उम्र 13 साल, (4) मोहम्मद जुनैद उम्र 16 साल, (5) नीलोफर उम्र 36 साल। सभी चार मरीज खरगोन के शकरनगर के निवासी हैं। ये सभी कोरोना पॉजिटिव पेशेंट थे, जो उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
5 डॉक्टरों के पंजीयन निरस्त : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने सख्त कार्यवाही करते हुए ड्यूटी पर अनुपस्थित आयुष चिकित्सकों के पंजीयन निरस्त कर दिए है। सिंह ने इस संबंध में अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर पप्पू आसुके, डॉक्टर राहुल जैन, डॉक्टर गजेंद्र पाल, डॉक्टर बी.आर. गुर्जर और डॉक्टर जय कुमार गंगवार प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्य स्थल पर उपस्थित नहीं हुए हैं।
सिंह ने एक आदेश में गोकुलदास हास्पिटल इंदौर में तैनात पैरा मेडिकल स्टाफ (नर्स) स्टाफ़ ओर नियमित स्टाफ/आउटसोर्स स्टाफ़ को कार्य पर उपस्थित होने का आदेश दिया है। इस अस्पताल के कुल 40 कर्मचारियों से कहा गया है कि वे 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक अपनी उपस्थिति अस्पताल में सुनिश्चित करें।
उपस्थिति आदेश की अवहेलना करने पर ऐसे समस्त कर्मचारियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 187,188, 269, 270,271 एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा और उक्त धाराओं के साथ-साथ CRPC की विभिन्न धाराओं के तहत उन्हें गिरफ्तार कर अस्थाई जेल में रखा जाएगा। इसी तरह सिंह ने चोइथराम हॉस्पिटल के 107 कर्मचारियों को कार्य पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
120 से अधिक पत्रकारों ने करवाए कोरोना टेस्ट : इंदौर शहर के पत्रकार साथी जो कि लगातार शहर को अपडेट रखने के लिए फील्ड में है ऐसे प्रिंट मीडिया के पत्रकार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार, वीडियो ग्राफर एवं फोटोग्राफरों ने आज इंदौर प्रेस क्लब में कोरोना से संबंधित स्क्रीनिंग कार्रवाई। लगातार 2 दिनों से हो रही स्क्रीनिंग टेंपरेचर ऑक्सीजन से संबंधित जांच में लगभग 120 से अधिक पत्रकारों ने अपने टेस्ट करवाएं हैं।
अच्छी बात रह रही कि अब तक इन 120 से अधिक पत्रकारों की जांच में कोई भी सस्पेक्टेड नहीं पाया गया और ना ही कोरोना संक्रमित जैसी स्थितियां सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग के 4 सदस्य दल द्वारा आज भी टेस्ट जारी रखे गए स्क्रीनिंग की गई। कल भी यह टेस्ट दोपहर 3.30 बजे से किए जाएंगे, जिसमें बाकी पत्रकार साथी शामिल होकर अपने टेस्ट करवाएंगे। आज हुए टेस्ट के दौरान प्रेस क्लब महासचिव हेमंत शर्मा, उपाध्यक्ष दीपक कदम, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी व कार्यकारिणी सदस्य अभय तिवारी मौजूद रहे