भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के 4 बड़े शहरों इंदौर, भोपाल उज्जैन और खरगोन में 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रह सकता है क्योंकि यहां कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति खराब है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि हम इन शहरों में लॉकडाउन को समाप्त करने की स्थिति में होंगे।
टीवी चैनल इंडिया न्यूज से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का आधा हिस्सा कोरोना संक्रमण मुक्त है। मुरैना, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, विदिशा ऐसे जिले हैं, जहां पर इस महामारी के पॉजिटिव केस नहीं आए हैं जबकि कुछ जिलों में मामूली पॉजिटिव केस आए हैं, जिन्हें हमने नियंत्रित कर लिया है।
शिवराज सिंह ने साफ कहा कि इंदौर, भोपाल, उज्जैन, खरगोन ये जिले ऐसे हैं, जहां मुझे नहीं लगता कि हम इन शहरों में 3 मई को लॉकडाउन को खत्म करने की हालत में होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैंने मंत्रिमंडल की बैठक में इसकी विस्तृत समीक्षा की है। हमने तय किया है कि जहां कोरोना वायरस संक्रमण नहीं हैं, वहां पर सामान्य रूप से गतिविधियां प्रारंभ कर दी जाएंगी, लेकिन जहां स्थितियां खराब हैं, वहां पर नहीं लगता कि 3 मई के बाद लॉकडाउन को खत्म करने की स्थिति में रहेंगे।
शिवराज ने आरोप लगाया कि विदेशी जमातियों के कारण ही भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैला है और कई पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें, स्वयं को और परिवार को कोरोना वायरस से बचाने के सभी उपाय अपनाएं।