Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

106 साल के पूर्व MLA को PM मोदी ने किया फोन, कोरोना से निपटने के लिए मांगा आशीर्वाद

हमें फॉलो करें 106 साल के पूर्व MLA को PM मोदी ने किया फोन, कोरोना से निपटने के लिए मांगा आशीर्वाद
, बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (22:25 IST)
गोरखपुर (उप्र)। जीवन के 106 वसंत देख चुके जनसंघ के पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई के लिए बुधवार का सूरज एक नई खुशी लेकर आया, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद उन्हें फोन कर उनका हालचाल पूछा और कोरोना संक्रमण के इस मुश्किल वक्त में उनसे आशीर्वाद भी मांगा।
 
 कुशीनगर के रामकोला ब्लॉक स्थित पगर गांव के मूल निवासी भुलई भाई 1974 और 1980 में जिले की नौरंगिया सीट (अब खड्डा) से विधायक चुने गए थे। 
 
प्रधानमंत्री का फोन भुलई भाई के प्रपौत्र कन्हैया ने उठाया। कन्हैया ने बताया कि 'बाबा उस वक्त घर में चाय पी रहे थे, तभी फोन की घंटी बजी। मैंने फोन उठाया। उधर से आवाज आई कि प्रधानमंत्रीजी आपके बाबा से बात करना चाहते हैं। उसके बाद फोन होल्ड हो गया।

कुछ पलों के बाद प्रधानमंत्री ने बाबा को नमस्कार कहा।' भुलई भाई ने बताया कि 'प्रधानमंत्री मोदीजी ने मुझे नमस्कार किया और मेरी और मेरे परिवार की खैरियत पूछी।

उन्होंने मजाकिया लहजे में यह भी पूछा कि अब तो आप 100 साल पूरे कर चुके होंगे। मैंने उन्हें बताया कि मैं 106 साल का हो चुका हूं।'

उन्होंने बताया कि 'प्रधानमंत्री जी ने मुझसे पूछा कि मैंने अब तक चार पीढ़ियां देख ली होंगे। मैंने कहा- हां।' पूर्व विधायक ने कहा- 'उसके बाद प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न कठिन समय में आशीर्वाद मांगा और कहा कि आपको देखे बहुत दिन हो गए हैं।'

भुलई भाई ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को लंबे और स्वस्थ जीवन तथा देश की यूं ही सेवा करने का आशीर्वाद दिया।
 
उन्होंने कहा कि कई साल पहले वे नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यक्रम में मोदी से मिले थे। उस वक्त भी वे बेहद सक्रिय कार्यकर्ता थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जियो से सौदे के बाद फेसबुक का बयान, प्रतिस्पर्धा के लिए दोनों के लिए खुला है बाजार