Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कानपुर में 6 तबलीगी जमाती Corona को मात देकर स्वस्थ हुए

Advertiesment
हमें फॉलो करें कानपुर में 6 तबलीगी जमाती Corona को मात देकर स्वस्थ हुए

अवनीश कुमार

, रविवार, 19 अप्रैल 2020 (18:36 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार सुबह स्वास्थ्य महकमे में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक साथ 14 करोना (Corona) संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई और करोना संक्रमित का आंकड़ा पहुंचकर 45 हो गया और इसमें 1 मरीज की मौत हो गई लेकिन शाम होते-होते एक खुशी की खबर तब आई जब, 6 तबलीगी जमाती (Tabligi Jamat) कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए।
 
हैलट के कोविड-19 के आईसोलेशन वार्ड से निकलने पर इन 6 तबलीगी जमातियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन करते हुए विदाई दी, जिसके बाद अब कानपुर में करोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में कमी आई है। अस्पताल में भर्ती करोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 रह गई है।
 
मिली जानकारी के अनुसार हैलट के कोविड-19 वार्ड में भर्ती 6 करोना संक्रमित तब्लीगी जमातियों के ठीक होने की खबर ने राहत पहुंचाई। इन सभी की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर तबलीगी जमात से जुड़े 6 लोगों के स्वस्थ होने पर इन्हें डिस्चार्ज किया गया। 
webdunia
डिस्चार्ज करने के दौरान इन सभी ने डॉक्टरों का हाथ जोड़कर अभिनंदन किया तो वहीं दूसरी तरफ चिकित्सा सेवा में जुड़े डॉक्टरों से लेकर मेडिकल कर्मचारियों ने तालियां बजाकर उन्हें विदाई दी। 
 
कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि कानपुर नगर में 45 कोरोना केस हैं, जिनमे से 43 एक्टिव चल रहे है। आज उनमें से 6 ऐसे तबलीगी जमात के रोगियों को जिनकी 14वें दिन निगेटिव रिपोर्ट आई है, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है लेकिन अभी ये सभी 14 दिनों तक क्वारंटाइन पर रहेंगे। इस दौरान उन पर प्रशासन की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी तरह से नजर रखेंगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में 20 अप्रैल से नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, लॉकडाउन में सख्ती के निर्देश