Corona India Update: कोरोना संक्रमण के 609 नए मामले, 3 की मौत

'जेएन-1' उपस्वररूप खतरनाक नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (12:45 IST)
609 new cases of corona infection : भारत में कोरोनावायरस (coronavirus) के संक्रमण के 609 नए मामले दर्ज किए गए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,368 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सुबह 8 बजे तक अद्यतन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे की अवधि में 3 लोगों की कोरोनावायरस के संक्रमण (infection) से जान गई है। मृतकों में से 2 केरल के और 1 कर्नाटक का है।

ALSO READ: देश में कोरोना के नए सब-वैरिएंट JN.1 के सामने आए 827 मामले, इस राज्य में सबसे अधिक
 
दैनिक मामलों की संख्या घटी : 5 दिसंबर, 2023 तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन वायरस के एक नए स्वरूप के सामने आने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद मामले बढ़ने लगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 5 दिसंबर के बाद 31 दिसंबर 2023 को 1 दिन में 841 नए मामले सामने आए, जो मई 2021 में संक्रमण के चरम पर दर्ज किए गए मामलों का 0.2 प्रतिशत था कोविड-19 के उपचारधीन मरीजों में से 92 प्रतिशत लोग घर पर ही क्वारंटाइन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

ALSO READ: भोपाल में कोरोना के सब वैरिएंट जेएन.1 की दस्तक, प्रदेश में कोरोना के कुल 23 एक्टिव केस
 
'जेएन-1' उपस्वररूप खतरनाक नहीं : आधिकारिक सूत्र ने बताया कि मौजूदा आंकड़ों से पता चलता है कि 'जेएन-1' उपस्वररूप की वजह से न तो नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और न ही अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या तथा मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है। भारत ने अतीत में कोविड-19 की 3 लहरों का सामना किया है।
 
4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित : देश में कोरोनावायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण अप्रैल से जून 2021 के दौरान महामारी की स्थिति भयावह हो गई थी। 7 मई 2021 को देश में 1 दिन में संक्रमण के 4,14,188 नए मामले सामने आए थे और 3,915 मरीजों की मौत हुई थी। महामारी की शुरुआत 2020 के आरंभ में हुई और तब से अब तक देशभर में 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
 
4.4 करोड़ से अधिक से अधिक ठीक हुए : मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है और इस संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। वेबसाइट के मुताबिक देश में अब तक कोविड-19 टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख