ओडिशा के रायगडा जिले के 2 होस्टल में 64 स्कूली छात्र कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है। हालांकि इन छात्रों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। फिलहाल सभी छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है।
खबरों के अनुसार, कोरोना से संक्रमित ये छात्र रैंडम टेस्टिंग के बाद कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।हालांकि इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। सभी संक्रमित छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है। सावधानी बरती जा रही है। दोनों होस्टल में मेडिकल टीमों को तैनात किया गया है।
जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, सभी बच्चे बिलकुल ठीक हैं। वहां सभी पॉजिटिव मामलों का ध्यान रखा जा रहा है और पर्याप्त दवा उपलब्ध कराई जा रही है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।