Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मराठवाड़ा में कहर बरपाता Corona, 6608 नए मामले, 84 की मौत

हमें फॉलो करें मराठवाड़ा में कहर बरपाता Corona, 6608 नए मामले, 84 की मौत
, शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021 (08:44 IST)
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण 6,608 नए मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

 
उन्होंने बताया कि इस अवधि में 84 मरीजों की मौत हुई है। सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गई जानकारी के अनुसार क्षेत्र के 8 जिलों में से नांदेड़ महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1,450 नए मामले सामने आए और 26 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद औरंगाबाद में 1,362 नए मामले सामने आए और 22 लोगों की मौत हो गई।

webdunia
 
परभणी में 713 मामले और 10 की मौत, लातूर में 1,010 नए मामले और 8 मौत, जालना में 618 नए मामले और 6 की मौत, हिंगोली में 255 मामले और 6 की मौत, बीड़ में 711 नए मामले और 3 की मौत हुई तथा उस्मानाबाद में 489 मामले आए हैं और 3 लोगों की मौत हुई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CoronaVirus live Updates : भोपाल में एक दिन में कोरोना से 41 लोगों की मौत