Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CoronaVirus live Updates : राजधानी में बेकाबू होता कोरोना, दिल्ली 8500 से ज्यादा नए केस

हमें फॉलो करें CoronaVirus live Updates : राजधानी में बेकाबू होता कोरोना, दिल्ली 8500 से ज्यादा नए केस
, शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021 (20:04 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच सरकार टीकाकरण के साथ ही टेस्टिंग पर भी जोर दे रही है। पीएम मोदी ने भी देश में 11 से 14 अप्रैल तक वैक्सीन उत्सव मनाने की अपील की है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


08:32 PM, 9th Apr
webdunia

-दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8 हजार 521 नए मामले सामने आए, जबकि 39 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई। इस दौरान 5 हजार से ज्यादा लोगों की रिकवरी हुई है। दिल्ली में अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

08:05 PM, 9th Apr
-दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIMS) के 20 डॉक्टर और 6 मेडिकल छात्र पिछले 10 दिनों में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि 20 डॉक्टरों में दो संकाय सदस्य शामिल हैं। बाकी रेजिडेंट डॉक्टर हैं।
 
सूत्र ने बताया कि उनमें से अधिकतर को कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं। उनमें से अधिकतर के संपर्क में आए लोगों का पता लगा लिया गया है जबकि कुछ लोगों का पता लगाने की प्रक्रिया अभी चल रही है। नई दिल्ली के एम्स में रेजिडेंट डॉक्टरों और संकाय सदस्यों सहित 3000 से अधिक डॉक्टर हैं।
 
कोविड-19 के मामलों में हालिया उछाल ने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल को भी प्रभावित किया है जहां के 37 डॉक्टर वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस के मामलों में काफी वृद्धि हुई है, और दैनिक मामलों की संख्या इस साल पहली बार 7000 के आंकड़े को पार कर गई।

05:15 PM, 9th Apr
webdunia

-नागपुर में कोरोनावायरस का कहर जारी। नागपुर में पिछले 24 घंटे में 6 हजार 489 नए मामले सामने आए, जबकि 64 लोगों की मौत हो गई। शहर के सिविल सर्जन के मुताबिक 2175 लोग बीमारी से रिकवर हुए हैं। नागपुर जिले में अब तक 2 लाख 66 हजार 224 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अभी तक 5 हजार 641 लोगों की मौत हो चुकी है। 


03:55 PM, 9th Apr
webdunia
-छत्तीसगढ़ सरकार ने 10वीं की परीक्षा टाली।
-कोरोना संक्रमण के चलते लिया यह बढ़ा फैसला।
-15 अप्रैल से शुरू होना थी परीक्षा।

03:26 PM, 9th Apr
webdunia
-नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव 

02:41 PM, 9th Apr
-उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा नाइट कफ्यू। आज से 16 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू के आदेश। 
 

12:26 PM, 9th Apr
-रेलवे ने मुम्बई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) सहित उन छह रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट बेचना बंद कर दिया है, जहां से लंबी दूरी की ट्रेनें चलती हैं।
-यह फैसला कोविड-19 महामारी के मद्देनजर भीड़ कम करने के लिए लिया गया है।

12:05 PM, 9th Apr
-मिजोरम में शुक्रवार को कोविड-19 के 36 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 4,558 हो गए हैं।
-इनमें असम में चुनाव ड्यूटी कर लौटे 12 पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।
 

11:47 AM, 9th Apr
-कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए मध्यप्रदेश में 15 और 16 अप्रैल को हाईकोर्ट में अवकाश घोषित
-चीफ जस्टिस के निर्देश पर HC के रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया आदेश।
-10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक बन्द रहेगा जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर हाईकोर्ट
-10 से 14 और 17,18 अप्रैल को पहले ही है अवकाश। 9 अप्रैल के बाद 19 अप्रैल को खुलेगा हाईकोर्ट।
-हाईकोर्ट के कई कर्मचारी पाए जा चुके हैं कोरोना संक्रमित।

11:25 AM, 9th Apr
-सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने टीके की 500,000 खुराकों के लिए दक्षिण अफ्रीका की ओर से दी गई पूरी रकम उसे वापस कर दी है।
-वायरस के नए स्वरूप पर टीके के असरदार नहीं होने के कारण दक्षिण अफ्रीका ने इसका इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया था जिसके बाद कंपनी ने इन खुराकों की आपूर्ति नहीं की थी।
-सीरम इंस्टीट्यूट से मिली टीके की लाखों खुराकों को अफ्रीकी संघ के अन्य देशों को बेच दिया गया है।

10:24 AM, 9th Apr
-गुजरात में गुरुवार को राज्य में 4021 नए कोरोना संक्रमित मिले, 2197 ने कोरोना को मात दी और 35 की मौत।
-अहमदाबाद और सूरत में वैक्सीन की कमी, ऑक्सीजन की कमी। केवल 10 प्रतिशत बेड्स खाली, इंजेक्शन भी उपलब्ध नहीं।

10:02 AM, 9th Apr
-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अनुसार, भारत में कोरोना-19 के 1,31,968 नए मामले, 61,899 डिस्चार्ज, 780 की मौत
-देश में कुल 1,30,60,542 संक्रमित, 1,19,13,292 रिकवर हुए, 9,79,608 एक्टिव केसेस, 1,67,642 की मौत।
-अब तक 9,43,34,262 लोगों का कोरोना टीकाकरण हो चुका है। 

09:27 AM, 9th Apr
-जम्मू कश्मीर पूर्ण लाकडाउन की ओर तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालांकि अब प्रशासन सिर्फ पाबंदियों के नाम बदल कर कोरोना से मुक्ति पाने की कोशिश कर रहा है।
-ताजा घटनाक्रम में प्रशासन ने वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वालों के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाने की शर्त जोड़ दी है।
-इसी तरह से टूरिस्टों में बहुतेरों के पाजिटिव पाए जाने की घटनाओं के बाद सड़क मार्ग से कश्मीर जाने वालों के लिए दो बार टेस्ट करवाने की शर्त के साथ ही उनके लिए आइसोलेशन सेंटर तैयार किए जाने लगे हैं।
-प्रशासन ने अब 8 जिलों के शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है तथा प्रदेश में आयोजित हो रहे मेलों व प्रदर्शनियों को अपना बोरिया बिस्तर आज रात तक समेट लेने का निर्देश दिया है।

09:11 AM, 9th Apr
-ब्राजील के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा अपडेट में कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोनावायरस महामारी के 4,249 मरीजों की मौत हुई है।
-मंत्रालय ने बताया कि इसी के साथ देश में मृतकों का आंकड़ा 345,025 पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में 86,652 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,279,857 हो गई है।
-अमेरिका के बाद कोविड-19 मामलों की संख्या और इस बीमारी मरने वालों की संख्या के मामले में ब्राजील विश्व में दूसरे स्थान पर है।

08:39 AM, 9th Apr
webdunia
-मध्यप्रदेश में 1 दिन में 4324 मामले सामने आए। प्रदेश में 26 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं।
-इंदौर में गुरुवार को 887 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत कोरोनावायरस से हुई।
-भोपाल में एक दिन में कोरोना से 41 लोगों की मौत, भदभदा 31, सुभाष नगर 5, झदा क़ब्रिस्तान 5 शवों के अंतिम संस्कार।

08:39 AM, 9th Apr
-महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,608 नए कोरोना संक्रमित मिले, 84 मरीजों की मौत।
-क्षेत्र के 8 जिलों में से नांदेड महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1,450 नए मामले सामने आए जबकि 26 लोगों की मौत हो गई।
-इसके बाद औरंगाबाद में 1,362 नए मामले सामने आये और 22 लोगों की मौत हो गई। परभणी में 713 मामले और 10 की मौत, लातूर में 1010 नए मामले और 8 की मौत, जालना में 618 नए मामले और 6 की मौत हो गई।
-हिंगोली में 255 मामले और 6 की मौत, बीड में 711 नए मामले और 3 की मौत है तथा उस्मानाबाद में 489 मामले आए तथा 3 लोगों की मौत हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा ने सजायाफ्ता पूर्व विधायक की पत्नी को बनाया उम्मीदवार, सपा ने तंज कसा