Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना वैक्सीन का टोटा, मुंबई के 71 में से 25 केंद्रों पर नहीं दी जा सकी टीके की खुराक

हमें फॉलो करें कोरोना वैक्सीन का टोटा, मुंबई के 71 में से 25 केंद्रों पर नहीं दी जा सकी टीके की खुराक
, शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021 (07:33 IST)
मुंबई। कोरोनावायरस (CoronaVirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र में वैक्सीन संकट गहराता जा रहा है। कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि के बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने दावा किया है कि गुरुवार को टीके की कमी के कारण मुंबई के 25 निजी अस्पतालों में लोगों को टीके की खुराक नहीं दी जा सकी।
 
बीएमसी ने दावा किया कि टीकाकरण के लिए मंजूर 71 केंद्रों में से 25 पर टीके की खुराक नहीं दी जा सकी क्योंकि इन निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीके उपलब्ध नहीं थे। बाकी केंद्रों पर टीके की खुराक दी गई लेकिन केवल एक दिन के लिए ही टीके उपलब्ध हैं तथा निगम और टीके उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
 
महानगर के टीकाकरण केंद्रों पर इन केद्रों पर हर दिन 40,000 से 50,000 लोगों को टीके की खुराकें दी जाती हैं। उल्लेखनीय है कि भारत में इस वक्त 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्‍ट्र में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 56,286 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,29,547 हो गए। इसके साथ ही 376 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 57,028 हो गई।

गुजरात को मिली 15 लाख टीकों की नई खेप : गुजरात के कुछ हिस्सों में कोविड-19 टीके की कमी की शिकायतों के बीच राज्य सरकार ने कहा कि केंद्र से टीके की 15 लाख नई खुराक प्राप्त हुई है। राज्य सरकार अगली खेप के लिए केंद्र सरकार से बातचीत कर रही है।
 
उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि जरूरत के हिसाब से इसे विभिन्न जिलों में वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह नई खेप चार दिन चलेगी। अब किसी को भी टीके की कमी के कारण वापस नहीं लौटाया जाएगा। गुजरात में प्रतिदिन औसतन 1.7 लाख लाभार्थियों को टीका दिया जा रहा है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, सामने आए 887 नए मामले