Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र में वृद्धाश्रम में कोरोना विस्फोट, वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके 69 लोग संक्रमण की चपेट

हमें फॉलो करें महाराष्ट्र में वृद्धाश्रम में कोरोना विस्फोट, वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके 69 लोग संक्रमण की चपेट
, सोमवार, 29 नवंबर 2021 (13:38 IST)
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक वृद्धाश्रम में टीके की दोनों खुराक ले चुके 69 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक यहां 7  अन्य लोग भी संक्रमित हैं। खबरों के मुताबिक कोरोना संक्रमित सभी मरीजों को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
ALSO READ: Omicron Variant से जुड़े हर सवाल का WHO ने दिया जवाब, जानिए कितना घातक है
जिले के एक वृद्धाश्रम में संक्रमित पाए गए 15 लोगों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं। ‘मातोश्री’ वृद्धाश्रम में टीके की दोनों खुराक लगवा चुके इन वरिष्ठ नागरिकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का मामला सामने आया है। इनके अलावा यहां काम करनेवाले पांच कर्मी और उनके परिवार के दो सदस्य भी संक्रमित पाए गए हैं। इन संक्रमितों में एक डेढ़ साल की एक बच्ची भी शामिल है।

मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने भिवंडी तहसील के सोरगांव ग्राम को कैंटोनमेंट एरिया घोषित कर दिया है। वरिष्ठ नागरिकों में संक्रमण का तेजी से प्रसार हुआ है क्योंकि ये सभी वृद्धाश्रम में एक साथ खाना खाते हैं और उठते-बैठते हैं। संक्रमण की चपेट में आए 41 मरीज पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रसित है।
ALSO READ: Corona के नए वेरिएंट Omicron से दुनियाभर में हड़कंप, कई देशों ने सील की सीमाएं, WHO ने कहा- न उठाएं यह कदम
अस्पताल की चिकित्सकीय टीम हर पल उनकी हालत पर नजर रखे हुए है। इन्हें कम से कम 10 दिन तक अस्पताल में रखा जाएगा और उनकी स्थिति के आधार पर ही छुट्टी देने के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सफाई इंदौर के डीएनए में है, देश का सबसे स्‍वच्‍छ शहर बनने के लिए जरूरी है ‘इंदौरी’ होना