मुरादाबाद में हमले को लेकर गंभीर धाराओं में 17 लोग गिरफ्तार

अवनीश कुमार
गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (09:46 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्वास्थ्य टीम व पुलिस पर हमले को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस की ओर से ली जानकारी के अनुसार देर रात तक घटना में मौजूद 17 लोगों की गिरफ्तारी किया जा चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मियों, सफाई अभियान से जुड़े अधिकारियों/ कर्मचारियों तथा सुरक्षा में लगे सभी पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों पर अराजक तत्वों द्वारा हमला किए जाने की घटना में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें 10 पुरुष और 7 महिलाएं हैं।

मुरादाबाद की घटना को लेकर गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इन 17 लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा147, 148,149,188, 269, 270, 332, 353, 307, 504, 427, 506, 34, 323 तथा 324 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।

इनके विरुद्ध क्रिमिनल लॉ अमेण्डमेंट एक्ट की धारा-7, लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा-3, आपदा प्रबन्धन अधिनियम की धारा-51 तथा महामारी अधिनियम की धारा-3 के तहत भी अभियोग दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि बुधवार को मुरादाबाद में नागफनी के नवाबपुरा मस्जिद हाजी नेब इलाके से तीर्थांकर मेडिकल यूनिवर्सिटी में तबलीगी जमात में शामिल हुए एक 49 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हो गई थी। अधेड़ व्यक्ति की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग टीम मृतक के परिवार के अन्य सदस्यों को क्वारेंटाइन करने के लिए पहुंची थी, तभी आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और क्वारेंटाइन सेंटर में खाना नहीं दिया जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।

मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो भीड़ की तरफ से पत्थरबाजी होने लगी, पत्थरबाजी इतनी जबरदस्त थी कि पथराव में एम्बुलेंस और पुलिस की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और एक डॉक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

सभी देखें

नवीनतम

साधु-संत करेंगे रामजन्मभूमि की परिक्रमा, निकलेंगी 21 झांकियां, ट्रस्ट ने भी दी सहमति

क्या तांत्रिक था साहिल? प्रेमिका मुस्कान के पति को मारकर सिर और हथेली ले गया था घर

ताइवान के साथ मिलकर चीन को बड़ा झटका देने की तैयारी में भारत, डोनाल्ड ट्रंप भी हो जाएंगे हैरान

PFRDA ने जारी किया नोटिफिकेशन, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी निश्चित Pension

IUML नेता बशीर बोले- कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे शशि थरूर

अगला लेख