देश में Covid 19 के 79.32 फीसदी नए मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में

Webdunia
शनिवार, 17 अप्रैल 2021 (16:54 IST)
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के 79.32 फीसद नए मामले महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों एवं केंद्रशासितप्रदेशों से आए हैं। उसने कहा कि 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 63,729 तथा उत्तरप्रदेश में 27,360 एवं दिल्ली में 19,486 नए मामले सामने आए।
 
मंत्रालय के अनुसार 10 राज्यों, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु व राजस्थान, से 79.32 फीसद नए मामले सामने आए हैं। उसने कहा कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश एवं पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का दैनिक आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

ALSO READ: ब्राजील में ‘ऑउट ऑफ कंट्रोल’ कोरोना, लेकिन मरीजों को पलंग से क्‍यों ‘बांध’ रहे डॉक्‍टर?
 
मंत्रालय ने कहा कि देश में कुल उपचाराधीन मरीजों में से 65.02 फीसदी मरीज महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक एवं केरल में हैं। अकेले महाराष्ट्र में ही देश के कुल उपचाराधीन मरीजों में से 38.09 फीसदी मरीज हैं। इस बीच देश में शनिवार तक कोविड-19 टीके की करीब 12 करोड़ खुराक दी गई हैं। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत ये खुराक दी गई हैं। शनिवार सुबह 7 बजे की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार 17,37,539 सत्रों के माध्यम से टीके की 11,99,37,641 खुराक दी गई हैं।

 
मंत्रालय के अनुसार इनमें 91,05,429 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक जबकि 56,70,818 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई। 1,11,44,069 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को पहली खुराक और 54,08,572 को दूसरी खुराक दी गई। 60 साल से अधिक उम्र के 4,49,35,011 लोगों को पहली खुराक और 34,88,257 खुराक दी गई। 45 से 60 साल तक की उम्र के 3,92,23,975 लोगों को पहली खुराक और 9,61,510 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

नकदी बरामदगी विवाद को लेकर न्यायमूर्ति वर्मा का इलाहाबाद हाई कोर्ट में तबादला

फिर मिली राजस्थान के सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी, आरोपी हिरासत में

राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान : रविशंकर प्रसाद

मोदी से मिलने को बेताब मोहम्‍मद यूनुस क्‍यों पहुंचे चीन, भारत ने क्‍यों लिखी चिट्ठी, आखिर क्‍या है दोनों देशों का प्‍लान?

राज्यसभा में सपा सांसद सुमन को नहीं दी बोलने की अनुमति, विपक्ष ने किया वॉकआउट

अगला लेख