बारां (राजस्थान)। कोरोना महामारी का असर शादी समारोह पर भी दिख रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए समारोह में मेहमानों की संख्या को लेकर सरकार लगातार दिशा-निर्देश जारी कर रही है, वहीं बारां का वीडियो सामने आया जहां दूल्हा-दुल्हन ने पीपीई किट में शादी की।
वीडियो में नजर आ रहा है कि दूल्हा-दुल्हन सहित शादी कराने वाले पंडित और कन्यादान करने वाले माता-पिता ने भी पीपीई किट पहनी हुई है। दरअसल, शादी वाले दिन ही दुल्हन की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
इसके बाद परिवार वालों ने कुछ इस तरह से शादी करने का फैसला किया। शादी के लिए कलेक्टर से अनुमति ली गई। शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
केलवाड़ा कोविड केंद्र में जोड़े ने पीपीई किट पहनकर शादी रचाई, क्योंकि दुल्हन की COVID-19 रिपोर्ट शादी वाले दिन ही पॉजिटिव आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों परिवारों ने शादी के मुहूर्त को आगे न बढ़ाते हुए उसी दिन शादी करने का फैसला किया। सरकार के कोविड प्रोटोकॉल को पूरी तरह से पालन करते हुए विवाह समारोह आयोजित किया गया था।