Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुखद ख़बर, लगातार कम हो रहे Corona के नए मामले, स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत बढ़ा

हमें फॉलो करें सुखद ख़बर, लगातार कम हो रहे Corona के नए मामले,  स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत बढ़ा
, मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (11:42 IST)
नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोनावायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक है। देश में लगातार स्वस्थ होने वाले लागों की संख्या बढ़ने से कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,41,405 रह गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की दर घटकर 6.54 प्रतिशत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना को मात देने वालों की दर बढ़कर 91.96 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 1.48 प्रतिशत तथा सक्रिय मामलों की दर 6.54 प्रतिशत हो गई है।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 38,310 नए मामले सामने आए। यह लगातार 9वां दिन है, जब कोविड-19 के 50 हजार के कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले सोमवार को 45,231, रविवार को 46,963, शनिवार को 48,268, शुक्रवार को 48,648, गुरुवार को 49,881, बुधवार को 43,843, मंगलवार को 36,470 और सोमवार को 45,149 नए मामले सामने आए थे।
गत 24 घंटे में 58,323 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और 490 लोगों की मृत्यु हुई है। देश में अब तक 82.67 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से करीब 76.03 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 1,23,097 लाख लोगों की मृत्यु हुई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामले 20,503 घटकर 5,41,405 रह गए हैं।
 
इस जानलेवा विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 6,320 की कमी होने से इनकी संख्या घटकर 1,19,352 हो गई है जबकि इस दौरान 104 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 44,128 हो गई है, वहीं इस दौरान 10,225 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15.24 लाख से अधिक हो गई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल की मतदाताओं से अ‍पील, वोट जरूर दें ताकि आपकी पसंद की नई सरकार बने