COVID-19 : भारत की स्‍वदेशी कोरोना वैक्‍सीन का ह्यूमन ट्रायल AIIMS में आज से होगा शुरू

Webdunia
सोमवार, 20 जुलाई 2020 (09:20 IST)
नई दिल्ली। दुनियाभर के देश कोरोनावायरस (Covid-19) महामारी से लड़ रहे हैं। इस वायरस को खत्म करने के लिए कई देशों में वैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं। इस बीच भारत में तैयार ‘कोवैक्सिन’(Covaxin) का आज से ह्यूमन ट्रायल शुरू होगा।
 
दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) एथिक्‍स समिति आज से कोविड-19 के भारत में तैयार (Covid-19 Vaccine) ‘कोवैक्सिन’ (Covaxin) के मानवीय परीक्षण की शुरुआत करेगी। कमेटी ने शनिवार को कोवैक्सिन के ह्यूमन ट्रायल के फेज-1 को मंजूरी दी थी।
 
खबरों के अनुसार पिछले 10 घंटे के अंदर 1000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन ह्यूमन ट्रायल के लिए स्वेच्छा से रजिस्ट्रेशन करवाया है। कोवैक्सिन के ह्यूमन ट्रायल के पहले और दूसरे चरण के परीक्षण के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने एम्स समेत 12 संस्थानों का चयन किया है।
 
पहले चरण में टीके का 375 लोगों पर परीक्षण किया जाएगा। इनमें से ज्यादातर 100 लोग एम्स से हो सकते हैं। एम्स में सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन में प्रोफेसर डॉ. संजय राय ने बताया कि एम्स की एथिक्‍स कमेटी ने कोवैक्सिन का मानव परीक्षण शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इस परीक्षण में स्वस्थ लोगों को शामिल किया जाएगा जिन्हें कोई और रोग नहीं है, जो कोविड-19 से पीड़ित नहीं रहे हैं और जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक तथा 55 वर्ष से कम है।
 
उन्होंने बताया कि कुछ लोग इस परीक्षण के लिए पहले ही पंजीकरण करवा चुके हैं। अब हर व्यक्ति की जांच, सेहत आदि का आकलन करने का काम आज से शुरू होगा। इसके बाद ही टीका परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण में शामिल होने के इच्छुक लोग एम्स की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
 
कोवैक्सिन को हैदराबाद की भारत बायोटेक ने आईसीएमआर तथा राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के साथ मिलकर विकसित किया है। इसके मानव परीक्षण की मंजूरी भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने हाल में दी थी। (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी, मैदानी भागों में भीषण गर्मी

LIVE: अश्लील सीडी कांड में बढ़ी भूपेश बघेल की मुश्किल, CBI ने कसा शिकंजा

सोनू सूद की पत्नी सोनाली का भयानक एक्सीडेंट, अब कैसी है उनकी हालत?

चीन ने तिब्बत हड़प लिया, दुनिया ने भुला दिया, चीन के जुल्म सहने को मजबूर हैं तिब्बती

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर की सेहत सुधारने की कवायद

अगला लेख