नई दिल्ली। हांगकांग ने एक उड़ान में कुछ यात्रियों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद एयर इंडिया की उड़ानों पर अगस्त महीने के आखिर तक रोक लगा दी है। वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। हांगकांग सरकार द्वारा जुलाई में जारी नियमावली के मुताबिक कोविड-19 जांच रिपोर्ट के साथ ही यात्री भारत से हांगकांग जा सकते हैं और यह जांच रिपोर्ट यात्रा से अधिकतम 72 घंटे पहले कराई गई होनी चाहिए।
इसके साथ ही वहां पहुंचे सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की हांगकांग हवाई अड्डा परिसर में ही कोविड-19 जांच कराने की जरूरत होगी। सरकारी अधिकारी ने बताया कि हाल में एयर इंडिया की उड़ान से गए कुछ यात्रियों की हांगकांग पहुंचने पर कोविड-19 जांच की गई जिसमें वे संक्रमित पाए गए थे।
उन्होंने बताया कि हांगकांग की सरकार ने अगस्त के अंत तक के लिए एयर इंडिया की सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है। एयर इंडिया ने पीटीआई-भाषा द्वारा इस संबंध में पूछे जाने पर कोई टिप्पणी नहीं की। विमानन कंपनी ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि हांगकांग प्रशासन द्वारा पाबंदी लगाए जाने की वजह से दिल्ली-हांगकांग उड़ान (संख्या एआई 310/315) 18 अगस्त से स्थगित रहेगी और इस संबंध में जल्द सूचना दी जाएगी। यात्री इस बारे में सहायता के लिए ग्राहक सेवा पर संपर्क कर सकते हैं। (भाषा)