Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जब ‘इंडि‍गो’ ने ‘एयर विस्‍तारा’ से कहा… आजकल उड़ नहीं रहे हो?

हमें फॉलो करें जब ‘इंडि‍गो’ ने ‘एयर विस्‍तारा’ से कहा… आजकल उड़ नहीं रहे हो?
webdunia

नवीन रांगियाल

यूं तो एयरलाइंस के बीच प्रति‍द्वंदि‍ता होती है, लेक‍िन कोरोना के संकट के दौर में एयरलाइंस एक दूसरे से जो बातें कर रही हैं, वो बातें घरों में कैद लोगों को भी सुनना चाह‍िए। क्‍योंक‍ि ज‍िस तरह से लोग लॉकडाउन की वजह से घरों में बंद हो गए हैं, ठीक वैसे ही एयरलाइंस भी उदास और मायूस अपने-अपने पार्किंग में लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रही हैं।

ऐसे में उनके बीच हो रही चर्चा द‍िल को खुश करने वाली है और मजेदार भी। उनकी बातों से लगता है क‍ि जल्‍दी ही उम्‍मीद के आसमान में ये सारी एयरलाइंस उनमुक्‍त पक्षि‍यों की तरह उड़ती हुई नजर आएगी।

दरअसल, ट्व‍िटर पर सबसे पहले इंडिगो फ्लाइट की तरफ से एक ट्वीट किया गया है। उसने मजे लेते हुए ल‍िखा 'एयर विस्तारा, सुना है कि इन दिनों ऊंची उड़ान नहीं भर रहे हो?

व‍िस्‍तारा एयरलाइंस भी पीछे नहीं रहने वाली थी। उसने भी जवाब द‍िया। विस्तारा एयरलाइन ने लिखा, 'नहीं इंडिगो, इन दिनों ग्राउंड पर रहना ही सही है। उड़ना समझदारी भरा फ़ैसला नहीं होगा। क्या कहते हो गो एयर?' यह कहते हुए व‍िस्‍तारा ने गो एयर को भी बातचीत में शाम‍िल कर ल‍िया।

ऐसे में गो एयर भी अपना जवाब देने के ल‍िए आगे आ गया।
webdunia

गो एयर ने ल‍िखा 'बिलकुल सही कहा एयर विस्तारा। घर पर रहना सुरक्षित है। जब तक सब लोग हवाई यात्राएं शुरू नहीं करते हैं, तब तक हम लोग इंतज़ार कर सकते हैं। क्योंकि अभी तो लोग उड़ नहीं सकते हैं। सही कहा न एयर एशिया?'

एयर एशिया ने भी ट्वीट करने में देरी नहीं की। उसने ल‍िखा 'बिल्कुल गो एयर, फ़िलहाल घर पर रहना ही सबसे सही और मस्त चीज़ रहेगी। क्‍यों स्पाइसजेट सही कह रहे हैं न हम?'

स्पाइस जेट ने भी जवाब दिया, 'एयर एशिया ये जानकर अच्छा लगा कि हमारी सोच हमारे रंगों की तरह मिलती है। पिंजरे से परिंदे को उड़े हुए काफ़ी वक़्त बीत गया है, लेकिन एक बेहतर कल की ख़ातिर हम ऐसा करके ख़ुश हैं, हैं न दिल्ली एयरपोर्ट?'

दिल्ली एयरपोर्ट के अपने ट्विटर हैंडल से जवाब द‍िया। ‘मैं आप सभी एयरलाइन से सहमत हूं। उम्‍मीद है जल्द ही भारत का आसमान हमारे रंगों से भर जाएगा, फ़िलहाल हमें मुस्कुराने की एक वजह देने के लिए शुक्रिया। पार्किंग में रहो, सुरक्षित रहो'

एयरलाइंस के बीच की इस पूरी बातचीत को लोग खूब मजे लेकर री-ट्वीट कर रहे हैं और देख रहे हैं। कई लोगों ने इस पूरे कन्‍वर्शेसन के नीचे कमेंट भी क‍िए हैं। कुल म‍िलाकर सारी एयरलाइंस की यह बातचीत बेहद मजेदार रही और लोगों को लॉकडाउन के पालन करने को लेकर प्रेरि‍त करने वाली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वैज्ञानिकों ने Corona virus के लिए 6 संभावित दवाओं की पहचान की