Covid-19 से संक्रमित ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या नानावटी अस्पताल में भर्ती

Webdunia
शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (23:37 IST)
मुम्बई। कोरोनावायरस (Covid-19) से संक्रमित पाए जाने के करीब एक सप्ताह बाद अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और उनकी बेटी आराध्या (Aayadhya) को शु्क्रवार की रात यहां नानावटी अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत ठीक हैं और चिंता करने वाली कोई बात नहीं है।
 
46 वर्षीया ऐश्वर्या और 8 साल की आराध्या रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई थीं। उससे एक दिन पहले ऐश्वर्या के ससुर और मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके पति अभिषेक बच्चन कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और दोनों ही नानावटी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हुए थे।
 
रविवार से ऐश्वर्या और आराध्या घर में ही क्वारेंटाइन हो गई थीं। अस्पताल के सूत्रों ने कहा, ऐश्वर्या और आराध्या को आज नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अन्य सूत्र ने कहा कि ऐश्वर्या को चिकित्सकीय देखरेख की जरूरत थी, इसलिए उन्होंने खुद को और बेटी को अस्पताल में भर्ती करने का फैसला लिया।
 
सनद रहे कि 77 वर्षीय अमिताभ और 44 वर्षीय अभिषेक बच्चन पहले से कोरोना संक्रमण का उपचार नानावटी अस्पताल के पृथक वार्ड में करवा रहे हैं। संक्रमण का पता चलने के बाद से ही अमिताभ सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को अपनी तबीयत की जानकारी देते रहते हैं।

शाम को ही अमिताभ ने शुक्रिया अदा किया था : शुक्रवार की शाम को ही  अमिताभ बच्चन ने कोरोनावायरस से संक्रमित होने और उसके इलाज के दौरान उन्हें और उनके पुत्र अभिषेक बच्चन को शुभकामनाएं देने के लिए  प्रशंसकों और शुभचिंतकों का आभार जताया था।
अमिताभ ने ट्‍विटर पर अभिषेक के साथ अपनी तस्वीर डालकर लिखा, ‘सुख-दु:ख में आपलोगों ने, हमारे प्रियजनों, शुभेच्छुओं, प्रशंसकों ने हमें ढेर सारा प्यार, स्नेह और दुआएं दी हैं। हम अस्पताल के प्रोटोकॉल और पाबंदियों के हालात में आप सभी के प्रति विनम्रतापूर्वक आभार जताते हैं।’
 
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया था कि उनकी पत्नी और बेटी घर पर क्वारेंटाइन में रहेंगी लेकिन रात में अचानक ऐश्वर्या और आराध्या को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

हुर्रियत कॉन्‍फ्रेंस के 2 और घटकों ने अलगाववाद त्यागा : अमित शाह

पैंट में ही पॉटी कर देता था चोर, पकड़ने के लिए पुलिस ने निकाला यह रास्ता

Gold Rate Today: सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 91,000 के पार पहुंचे दाम

Saurabh Murder Case : मेरठ जेल में बंद मुस्कान और साहिल को मिला सरकारी वकील

अगला लेख