मध्यप्रदेश में आज रात 8 बजे बंद होंगे सभी बाजार,कोरोना के केस एक लाख के पार

सिर्फ 29 दिन में बढ़ गए 50 हजार केस,इंदौर और भोपाल में बिगडें हालात

विकास सिंह
शनिवार, 19 सितम्बर 2020 (09:18 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर गई है। कोरोना संक्रमण के बेकाबू होने के बाद अब एक बार प्रदेश में बाजारों के बंद होने के समय में बदलाव किया गया। सरकार के आदेश के मुताबिक आज से प्रदेश में सभी बाजार रात 8 बजे बंद हो जाएंगे। 

अनलॉक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण किस कदर से बढ़ा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 29 दिन में ही मरीजों की 50 हजार से 1 लाख तक पहुंच गई है यानि सिर्फ 29 दिन में मरीजों की संख्या में 50 हजार की बढोत्तरी हुई है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 2552 नए केस मिले तो भोपाल में अब तक के सबसे अधिक 291 पॉजिटिव मरीज सामने आए। वहीं दूसरी ओर इंदौर में प्रदेश के सबसे ज्यादा संख्या में कोरोना के एक्टिव मरीज है।
 
प्रदेश में अनलॉक में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढोत्तरी के बाद अब सरकार ने लोगों के बेवजह घर से निकलने और गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए है। प्रदेश में आज से रात 8 बजे तक सभी बाजार बंद करने और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने के निर्देश गृह विभाग ने जारी किए है। 
ALSO READ: COVID-19 in MP : मध्य प्रदेश में Corona के 2552 नए मामले, संक्रमितों की संख्‍या 1 लाख के पार
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब प्रदेश में समस्त दुकानों को रात 8 बजे तक ही खोलने की अनुमति रहेगी। केमिस्ट, रेस्टारेंट, भोजनालय, राशन एवं खान-पान से संबंधित दुकानें 8 बजे के बाद भी अपने निर्धारित समय तक खुली रह सकती हैं। 

इसके साथ संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुकान संचालक स्वयं मास्क पहनेंगे तथा ग्राहकों के उपयोग के लिये सेनेटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग के लिये एक-एक गज की दूरी पर घेरे बनायेंगे। ऐसा नहीं करने पर दुकान संचालकों के विरुद्ध जर्माना और चालानी कार्रवाई की जाएगी। समस्त कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया है कि दुकानों की लगातार चैंकिग कर आदेश के पालन को सुनिश्चित किया जाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्‍यायिक कार्य ठप, वकीलों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

दुनिया में मंदी लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत, जानिए किसने किया यह दावा...

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

Kia EV6 Facelift : 663km की रेंज, अल्ट्राफास्ट चार्जिंग टेक्निक, कीमत 65.90 लाख रुपए, जानिए और क्या है खास

अगला लेख