वॉशिंगटन। अमेरिका की निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने लोगों के बीच विश्वास पैदा करने के लिए सार्वजनिक रूप से मॉडर्ना कोरोनावायरस (Coronavirus) टीके की पहली खुराक ली और अमेरिकी नागरिकों से भी टीका लगवाने का अनुरोध किया।
हैरिस और उनके पति डग एमहॉफ ने मंगलवार को वॉशिंगटन डीसी में यूनाइटेड मेडिकल सेंटर में टीका लगवाया।इससे पहले, बीते सप्ताह निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने भी इसी तरह टीका लगवाया था। हैरिस ने टीका प्रक्रिया को अपेक्षाकृत दर्द रहित बताते हुए सभी अमेरिकियों से टीका लगवाने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा, मुझे वैज्ञानिकों पर विश्वास है। वैज्ञानिकों ने ही इस टीके को बनाया और मंजूर किया है। लिहाजा मैं सभी से टीका लगवाने का अनुरोध करती हूं।(भाषा)