Corona से अमेरिका की अर्थव्यवस्था एक बार फिर गंभीर आर्थिक संकट में

Webdunia
बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (14:18 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका की अर्थव्यवस्था एक बार फिर गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही है और इसे उबारने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। अमेरिका की मनोनीत वित्तमंत्री जैनेट एलेन ने यह बात कही है। एलेन ने इसके साथ ही आगाह किया कि यदि इस दिशा में तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो हम स्वनिर्मित संकट की गिरफ्त में आ जाएंगे जिससे आगे और नुकसान होगा।
ALSO READ: अमेरिका में कोरोना से हुए भयावह हालात, 1 सप्ताह में हुई 10 हजार लोगों की मौत
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने मंगलवार को अपने गृहनगर विल्मिंग्टन, डेलावेयर में अपनी आर्थिक टीम से लोगों को परिचित कराया।  इस मौके पर एलेन ने कहा कि मैंने अपना करियर यह सुनिश्चित करने में बिताया है कि लोग काम करें और इसके साथ सम्मान हासिल करें। निर्वाचित राष्ट्रपति ने भी ऐसा ही किया है। मैंने यह समझ पिछली महामंदी और उसके बाद किए गए सुधार प्रयासों के दौरान देखी है। हम एक बार फिर ऐतिहासिक संकट का सामना कर रहे हैं।
ALSO READ: अमेरिकी विश्लेषक का दावा चीन ने किम जोंग को कोरोना वैक्सीन दी
फेडरल रिजर्व की पूर्व चेयरमैन 74 वर्षीय एलेन ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी और उसके प्रभाव से अमेरिका के लोगों को काफी नुकसान हुआ है। इसका हमारे बीच सबसे कमजोर पर अधिक असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि हमने जिंदगियां गंवाई हैं, रोजगार गंवाया है। छोटी कंपनियां टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही हैं या बंद हो गई हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग भोजन और किराया चुकाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक अमेरिकी आपदा है।
 
एलेन ने कहा कि ऐसे में जरूरी है कि हम तत्काल कार्रवाई करें। इस दिशा में किसी तरह की लापरवाही से हमें अधिक नुकसान होगा। इस मौके पर बिडेन ने कहा कि इस संकट से निपटने के लिए एलेन से बेहतर कोई नहीं हो सकता। वे पहली वित्तमंत्री हैं, जो फेडरल रिजर्व की चेयरमैन और उससे पहले वाइस चेयरमैन रह चुकी हैं। साथ ही वे राष्ट्रपति की आर्थिक सलाहकार परिषद की चेयरमैन भी रह चुकी हैं। बिडेन ने कहा कि एलेन हमारे समय में सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक दृष्टिकोण रखने वालों में से एक हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली NCR में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत

Weather Update: नागपुर में 71 गांवों से संपर्क टूटा, दिल्ली से राजस्थान तक भारी बारिश का अलर्ट

बिहारः वोटर लिस्ट को लेकर आखिर क्यों मचा है हंगामा

LIVE : रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ मार्ग पर भूस्खलन, दिल्ली में रेड अलर्ट

ढहते पुल, उधड़ी सड़कें और विकास के खोखले दावे, मानसून में भरोसे के अलावा ढहती जिंदगियां

अगला लेख