Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमिताभ बच्चन ने कोरोनावायरस से जीती जंग, अभिषेक ने Tweet कर सुनाई Good News

हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन ने कोरोनावायरस से जीती जंग, अभिषेक ने Tweet कर सुनाई Good News
, रविवार, 2 अगस्त 2020 (17:26 IST)
मुंबई। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन कोरोनावायरस से स्वस्थ हो गए हैं। अभिषेक बच्चन ने ट्‍वीट कर यह अच्छी खबर सुनाई।
 
अमिताभ बच्चन ने रविवार को कहा कि वे कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त हो गए हैं और अब वे घर पर क्वारंटाइन में रहेंगे। उन्होंने शुभचिंतकों की ओर से लगातार मिले समर्थन तथा प्रार्थनाओं के लिए आभार जताया। 77 वर्षीय अभिनेता को और उनके बेटे अभिषेक को कोविड-19 से ग्रस्त पाए जाने के बाद 11 जुलाई को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जांच में मैं कोविड-19 से मुक्त पाया गया हूं। अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। घर पर क्वारंटाइन में हूं। ईश्वर की कृपा, मां-बाबूजी के आशीर्वाद, प्रियजनों तथा मित्रों की प्रार्थनाओं, दुआओं तथा नानावती अस्पताल में मिलने वाली उत्कृष्ट देखभाल और सेवा से मैं यह देख सका।
 
webdunia
अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर लिखा था कि उनके पिता संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि, 44 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वे अभी भी संक्रमित हैं और अभी चिकित्सकीय देखभाल में रहेंगे।
 
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से स्वास्थ्य संबंधी कुछ अन्य परेशानियों के कारण मैं अभी संक्रमित हूं और अस्पताल में ही हूं। आपकी ओर से लगातार मिल रही शुभकामनाओं तथा परिवार के लिए प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का आभार। बहुत आभारी और कृतज्ञ हूं। मैं इसे हरा दूंगा और स्वस्थ होकर लौटूंगा। वादा है।
 
अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (46) और उनकी 8 साल की बेटी आराध्या को संक्रमण मुक्त होने के बाद सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।
 
अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान अमिताभ अपने प्रशंसकों को लगातार अपनी सेहत के बारे में ट्विटर के जरिए जानकारी देते रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICMR बनाएगा COVID-19 मरीजों की रजिस्‍ट्री, इलाज में होगा सुधार...