महाराष्‍ट्र में लॉकडाउन का दिखा असर, घटे कोरोना केस, मुंबई की स्थिति में भी सुधार

Webdunia
सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (23:40 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को थोड़ी राहत के बीच कोरोनावायरस संक्रमण के 48,700 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 43,43,727 तक पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में इसी अवधि में कोविड-19 के 524 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 65,284 हो गई।
ALSO READ: UP में Corona के सक्रिय मरीजों की संख्या 3 लाख के पार
महाराष्ट्र में अब तक इस महीने एक अप्रैल को सबसे कम संक्रमण के 43,183 मामले सामने आए थे जबकि 2 अप्रैल को 47,827 नए मामले दर्ज किए गए थे। विभाग के मुताबिक, सोमवार को किए गए 2,22,475 नमूनों की जांच के साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 2,59,72,018 नमूनों की जांच हो चुकी है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में पिछले दो महीने में प्रतिदिन करीब 60,000 नए मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में 18 अप्रैल को एक ही दिन में सर्वाधिक 68,631 मामले दर्ज किए गए थे। पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन मामलों में कमी दर्ज की जा रही है।

पिछले 6 दिनों में 4,42,466 मरीज ठीक हुए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को राज्य में 71,736 मरीज संक्रमणमुक्त हुए। राज्य में अब तक 36,01,796 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में फिलहाल 6,74,770 मरीज उपचाराधीन हैं। 
 
मुंबई की स्थिति में सुधार : मुंबई में हो सकता है कि कोविड-19 महामारी की स्थिति में सुधार हो रहा हो क्योंकि सोमवार को संक्रमण के मात्र 3,792 मामले सामने आए जबकि 41,000 नमूनों की जांच की गई थी। यह बात एक वरिष्ठ स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने कही।
 
महाराष्ट्र सरकार के कोविड-19 कार्यबल एक के सदस्य एवं जाने-माने एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. शशांक जोशी ने कहा कि महानगर में कोविड-19 की स्थिति में सुधार आकलन, जांच और प्रबंधन की जो रणनीति अपनाई गई है उसके चलते आया है।
 
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मुंबई में 41 हजार जांच पर 3792 मामले सामने आए, स्पष्ट रूप से हमें आकलन, जांच और प्रबंधन रणनीति से सफलता मिल रही है। एमसीजीएम टीम को बधाई।’’
ALSO READ: भारत में सस्ता होगा कोरोना का टीका! सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से कीमत कम करने को कहा
रविवार तक देश की वित्तीय राजधानी में 12,783 मौतों सहित कुल मामले 6,27,651 थे जबकि उपचाराधीन मामले 75,740 थे। वहीं मुंबई में 4 अप्रैल को रिकॉर्ड 11,163 मामले सामने आए लेकिन पिछले कुछ दिनों में सामने आने वाले नये मामलों में कमी देखने को मिली है। रविवार को कोविड-19 के 5,542 नये मामले सामने आये थे।
 
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम में डॉ. जोशी का नाम उल्लेखित हुआ था। उन्होंने  बताया कि हो सकता है कि मुंबई में दूसरी लहर का उच्चतम स्तर पार हो गया हो। उन्होंने कहा कि देश जिस दूसरी लहर का सामना कर रहा है, वह उम्मीद से कहीं ज्यादा 'उग्र' है, जैसा कि दुनिया भर में देखा गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि राज्य में वर्तमान प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद भी वे कोविड​​-19 मानदंडों का सख्ती से पालन करें। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्‍या है मामला

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर यह क्या कह दिया, मच गया बवाल?

नासमझ हैं भाजपा सांसद कंगना, उन्हें खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए

गुजरात में रफ्तार का कहर, हिट एंड रन मामले में 2 की मौत

लोकसभा में खत्म गतिरोध, अगले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

सभी देखें

नवीनतम

1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्‍या है मामला

Amarnath Yatra : सीआरपीएफ की इस महिला टीम ने जीता अमरनाथ तीर्थयात्रियों का दिल

क्या एशिया कप में हो पाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच, BCCI की नाकामी, किसने कहा- क्रिकेट मैच नहीं, आतंकी पकड़े जाएं

मप्र को मिले 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव, CM मोहन यादव बोले- खुलेंगे आर्थिक समृ‌द्धि और रोजगार के नए द्वार

PM Modi : 'मेक इन इंडिया हथियारों ने आतंक के आकाओं की नींद उड़ा दी', तमिलनाडु में बोले PM मोदी

अगला लेख