Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राष्‍ट्रपति बाइडेन ने किया ऐलान, अमेरिका में खत्म हुई कोरोना महामारी

हमें फॉलो करें राष्‍ट्रपति बाइडेन ने किया ऐलान, अमेरिका में खत्म हुई कोरोना महामारी
, मंगलवार, 20 सितम्बर 2022 (09:42 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को एक टीवी कार्यक्रम के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना महामारी अब खत्म हो गई है। अब कोई मास्क नहीं पहन रहा है। हालात काफी बदले हुए नजर आ रहे हैं।
 
बाइडन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, अगर आप नोटिस करें तो कोई मास्क नहीं पहन रहा है। सभी की हालत काफी अच्छी नजर आ रही है, इसलिए मुझे लगता है कि यह बदल रहा है, कोरोना अब देश से खत्म हो चुका है।
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में फिलहाल कोरोना के 57000 नए मामले सामने आ रहे हैं। यह अप्रैल के अंत के बाद से सबसे कम है। यहां महामारी की वजह से रोज 400 लोगों की मौत हो रही है। ऐसे में बाइडन की घोषणा पर सवाल हो रहा है।
 
मंकीपॉक्स के 24 हजार मामले : यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में लगभग 24,000 मंकीपॉक्स के मामलों की पुष्टि हुई है। अमेरिकी राज्यों में अब तक सबसे अधिक 4,656 मामले कैलिफोर्निया में पुष्टि हुई है, इसके बाद न्यूयॉर्क में 3,755 और फ्लोरिडा में 2,398 मामले दर्ज किए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पार्षदों को जूठा पानी पिलाते थे कर्मचारी, थूककर देते थे खाना, कानपुर में बवाल