Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Meerut : ऑक्सीजन सिलेंडर के फ्लो मीटर की अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़, 6 हिरासत में

लोगों की जान से खिलवाड़

हमें फॉलो करें Meerut : ऑक्सीजन सिलेंडर के फ्लो मीटर की अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़, 6 हिरासत में

हिमा अग्रवाल

, गुरुवार, 20 मई 2021 (23:03 IST)
मेरठ। कोविड 19 महामारी के बीच कोरोना संक्रमित का जीवन बचाने वाले उपकरण की जहां जमकर कालाबाजारी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ मुनाफाखोर बाजार में बिना मार्का के उपकरणों को धड़ल्ले से बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। इस महामारी के दौर में कोरोना पीड़ित को बचाने के लिए तीमारदार बिना सोचे-समझे खरीद रहा है। मेरठ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है, जो ऑक्सीजन सिलेंडर के अवैध रूप से फ्लो मीटर बना रहा था। फिलहाल पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

webdunia
 
पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के बुनकर इलाके में ऑक्सीजन सिलेंडरों पर इस्तेमाल किए जाने वाले फ्लो मीटर बन रहे हैं। इन फ्लो मीटर न तो रजिस्ट्रेशन हुआ है और ये मानक के अनुरूप हैं या नही, इसकी भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने सूचना पर एक घर के अंदर चलने वाली फैक्टरी पर छापा मारा तो वह दंग रह गई, क्योंकि वहां भारी मात्रा में फ्लो मीटर बनाए जा रहे थे।

webdunia
 
पुलिस ने मौके से फैक्टरी मालिक इमरान और वहां काम करने वाले जुबीन, शादान, जैद, नईम और वसीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपी इमरान ने बताया कि उसका ये कारखाना गैस के नोजल बनाने का है लेकिन कोरोना काल में फ्लो मीटर की डिमांड लगातार बढ़ रही थी, ऐसे में इमरान ने फैक्टरी में फ्लो मीटर तैयार किए।

webdunia
 
इमरान ने बताया कि वह मेरठ के विभिन्न स्थानों पर बनी दुकानों पर इन फ्लो मीटर को 1,000 से 1,200 की कीमत में बेचा करता था। हालांकि इस मीटर को बनाने में 900 रुपए का खर्चा आता है। फिलहाल पुलिस इमरान और उसके 6 साथियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए 6 लोगों पर अभी तक कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्लैक फंगस के कारणों में बिना धोए मास्क पहनने की धारणा पर विशेषज्ञों में मतभेद