ब्रासीला। दक्षिण अमेरिकी देश ब्राज़ील में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप से पिछले 24 घंटों के दौरान 869 संक्रमित लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 138,977 पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 33,281 नए मामलों की भी पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की तादाद 4,624,885 हो गई है। ब्राज़ील की सबसे अधिक आबादी वाला स्टेट साओ पाउलो कोरोना के प्रसार का केंद्र बना हुआ है और यहां अब तक 951,973 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,492 लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा राजधानी रिओ डे जेनेरियो में अब तक 254,885 लोग संक्रमित हुए हैं और 17,911 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील के भूगोल और सांख्यिकी संस्थान के अनुसार देश में अब्र तक एक करोड़ 90 लाख लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की जांच की जा चुकी है, जो देश की कुल आबादी का 8.5 प्रतिशत है।(वार्ता)