आखिरकार नया कोरोना स्ट्रेन लंदन से मेरठ पहुंच ही गया। तीन दिन पहले ब्रिटेन से आए दंपति और एक बच्ची में कोरोना संक्रमण पाया गया था। इसके चलते कोरोना के नया स्ट्रेन की आशंका को देखते हुए 4 लोगों के सैंपल दिल्ली भेजे गए थे। दिल्ली में हुई जांच में 2 साल की बच्ची में हुई कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है।
मेरठ के थाना ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के संत विहार कॉलोनी में नया कोरोना स्ट्रेन मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली मची हुई है। दिसंबर माह में 2 साल की मासूम अपने माता-पिता के साथ लंदन से मेरठ दादा-दादी से मिलने आई थी। मासूम बच्ची के माता-पिता समेत एक अन्य महिला की न्यू कोरोना स्ट्रेन रिपोर्ट निगेटिव आई है।
दिल्ली की सेंट्रल लैब (Central lab delhi) में लंदन से लौटे 4 लोगों की नया कोरोना स्ट्रेन जांच के लिए भेजा गया था। जांच की रिपोर्ट मंगलवार शाम को मेरठ पहुंची तो स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया। दिल्ली लैब में जांच के लिए भेजे गए 4 लोगों के सैंपल भेजे थे। इसमें एक बच्ची में नया स्ट्रेन मिला।
स्वास्थ्य विभाग ने संत विहार इलाके में पीड़ित परिवार के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों के नमूने जांच के लिए एकत्रित किए हैं, वहीं इलाके को सील कर दिया गया है, ताकि बाहरी लोगों को आने-जाने से रोका जा सके। फिलहाल न्यू कोरोना स्ट्रेन का पहला मामला आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के सकते में है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के लिए इस संक्रमण को रोकना चुनौती पूर्ण होगा।