Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोविड 19 के मामलों की भरमार के चलते ब्रिटेन के अस्पतालों के लिए मुश्किल घड़ी

हमें फॉलो करें कोविड 19 के मामलों की भरमार के चलते ब्रिटेन के अस्पतालों के लिए मुश्किल घड़ी
, मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (22:01 IST)
लंदन। ब्रिटेन में कोविड 19 के मामलों में भारी वृद्धि के चलते अस्पतालों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है और स्थिति इस हद तक जा पहुंची है कि देश की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के प्रमुख को मंगलवार को यह तक कहना पड़ा कि राष्ट्र फिर से संकट की स्थिति में है। देश में फिलहाल सामने आ रहे संक्रमण के मामलों में ज्यादातर वृद्धि वायरस के अत्यधिक घातक नए प्रकार की वजह से है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) इंग्लैंड के अनुसार सोमवार को अस्पतालों में 20,426 मरीजों का इलाज चल रहा था जबकि इस साल 12 अप्रैल को बीमारी के पहली बार चरम पर पहुंचने के दौरान 18,974 रोगियों का इलाज चल रहा था।
 
फिलहाल सामने आ रहे संक्रमण के मामलों में ज्यादातर वृद्धि वायरस के अत्यधिक घातक नए प्रकार की वजह से है जिसकी वजह से देश में इस महीने के शुरू में पूर्ण लॉकडाउन लागू करना पड़ा और कई देशों ने अपने यहां ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी। एनएचएस के प्रमुख सर साइमन स्टीवंस ने कहा कि राष्ट्र फिर से संकट की स्थिति में है।
उन्होंने एक टीकाकरण केंद्र के दौरे के दौरान कहा कि यूरोप और इस देश में भी कोरोनावायरस की दूसरी लहर के चलते हम फिर से संकट की स्थिति में हैं। हम में से अनेक ने अपने परिवार, मित्र और सहकर्मी गंवा दिए हैं तथा अनेक लोग चिंता, निराशा और हताशा के शिकार हो रहे हैं। हालांकि उन्होंने चीजों के ठीक होने की उम्मीद व्यक्त की और कहा कि टीका आपूर्ति के साथ नए साल के वसंत के अंत तक स्थिति बदलने की शुरुआत होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शरद पवार बोले- मनमोहन सिंह के साथ लाना चाहते थे कृषि क्षेत्र में सुधार, बताया क्यों नहीं बना पाए कानून