Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CDC का दावा, पालतू जानवर भी हो सकते हैं कोरोना वायरस से संक्रमित

Advertiesment
हमें फॉलो करें CDC का दावा, पालतू जानवर भी हो सकते हैं कोरोना वायरस से संक्रमित
, शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (09:41 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (CDC) ने दावा किया कि पालतू तथा अन्य जानवर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि उनसे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बेहद कम है।
 
कुत्ते, बिल्ली, फेरेट्स, खरगोश, ऊदबिलाव, लकड़बग्घा और सफेद पूंछ वाले हिरण उन जानवरों में शामिल हैं, जो आमतौर पर संक्रमितों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित पाए गए।
 
CDC ने कहा है कि आपको पालतू जानवरों से संक्रमित होने का डर नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें आपसे संक्रमित होने का डर है। संक्रमित लोगों या जिन्हें संक्रमित होने का संदेह भी हो, उन्हें अपने पालतू जानवरों, खेती से जुड़े जानवरों तथा वन्यजीवों से दूर रहना चाहिए।
 
ओंटारियो पशु चिकित्सा कॉलेज के डॉ. स्कॉट वीज ने कहा, 'यदि आप किसी अन्य व्यक्ति के पास नहीं जाते क्योंकि आप बीमार हैं या आप संक्रमित हो सकते हैं, तो किसी जानवर के पास भी न जाएं।'
 
सीडीसी के अनुसार, सभी जानवरों में संक्रमित होने और गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा नहीं है, दुर्लभ ही ऐसा होता है। जानवरों में लक्षण भी मामूली ही दिखते हैं।
 
अमेरिका में और अन्य जगहों के कुछ चिड़ियाघरों ने शेरों और अन्य जानवरों का टीकाकरण किया है, जिनके बारे में माना जाता है कि उनके संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने से वायरस की चपेट में आने का खतरा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छतरपुर में बोरवेल में गिरी डेढ़ साल की दिव्यांशी ने मौत को दी मात, 10 घंटे के बाद सुरक्षित रेस्क्यू