Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात में ओमिक्रॉन के 5 मरीज, 41 साल की हेल्थवर्कर संक्रमित, नहीं है कोई ट्रेवल हिस्ट्री

हमें फॉलो करें गुजरात में ओमिक्रॉन के 5 मरीज, 41 साल की हेल्थवर्कर संक्रमित, नहीं है कोई ट्रेवल हिस्ट्री
, गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (20:53 IST)
देश के कई राज्यों में अब ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। चीन में इसे लेकर एक नई रिचर्स सामने आई है। इसमें कहा गया है कि यह डेल्टा से 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक है। इसमें बीच गुजरात में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 5 पर पहुंची गई है।
मेहसाणा, गुजरात में मेहसाणा जिले की विजयपुर तहसील के एक गांव की 41 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कर्मी बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाई गईं। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद गुजरात में ‘ओमिक्रॉन’ के कुल मामलों की संख्या पांच हो गई है। महिला ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लिए थे। 
 
मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णुभाई पटेल ने कहा कि महिला मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) के तौर पर सेवारत हैं। उसका विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है, लेकिन वह हाल में जिम्बाब्वे से लौटे अपने एक रिश्तेदार के संपर्क में आई थी। उन्होंने बताया कि उसका मेहसाणा के वडनगर शहर के एक सरकारी अस्पताल में बनाए गए पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है।
पटेल ने कहा कि महिला के पति की हाल में कैंसर के कारण मौत हो गई। उनकी शोकसभा में शिरकत करने के लिए उसके पति के बड़े भाई और भाभी पिछले महीने जिम्बाब्वे से आए हैं। दोनों की तीन बार कोविड-19 की जांच की गई और उनकी रिपोर्ट हर बार निगेटिव आई।
 
अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने एहतियाती तौर पर संपर्कों का पता लगने का फैसला किया है । महिला 10 दिसंबर को संक्रमित पाई गई थीं जिसके बाद उनके नमूने को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया। जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट गुरुवार को आई है और उसमें ‘ओमिक्रॉन’ स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान : नाबालिग ने कुल्हाड़ी से वार कर माता-पिता की हत्या की