Corona के बढ़ते मामलों को लेकर केन्द्र सरकार सख्त, राज्यों को लिखी चिट्‍ठी

Webdunia
बुधवार, 24 मार्च 2021 (14:29 IST)
नई दिल्ली। भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों के मद्देनजर केन्द्र सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य सरकारों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कहा है कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर भीड़ रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर सख्त कदम उठाए।

ALSO READ: CoronaVirus India Update : 132 दिनों के बाद भारत में कोरोना के 47,262 नए मामले, 83 दिन बाद 275 की मौत
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अपर सचिव आरती आहूजा ने राज्य सरकारों और केन्द्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर आगामी त्योहारों पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं ताकि भीड़ न जुटे और कोरोना के मामले और न बढ़ें। उन्होंने देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और उससे होने वाली मौतों का भी उल्लेख किया है। 
 
उन्होंने पत्र में लिखा है कि आगामी सप्ताहों में होली, ईद, शबे बरात, ईस्टर, बिहू के मद्देनजर राज्य सरकारें स्थानीय स्तर पर प्रतिबंधात्मक कदम उठाएं ताकि भीड़ न जुट सके। गौरतलब है कि त्योहारों पर स्वाभाविक रूप से भीड़ जुटती है। ऐसे में केन्द्र सरकार ने पहले ही चिट्‍ठी लिखकर राज्य सरकारों को ऐहतियात बरतने की सलाह दी है। 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 47 हजार 262 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि मंगलवार को यह संख्या 40 हजार 715, सोमवार को 46 हजार 951, रविवार को 43 हजार 846, शनिवार 40 हजार 953 और शुक्रवार को 39 हजार 726 दर्ज की गई थी।
 
इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 275 दर्ज की गई है। मंगलवार को यह संख्या 199, सोमवार को 212, रविवार को 197, शनिवार को 188, शुक्रवार को 154, गुरुवार को 172, बुधवार को 188, मंगलवार को 131 दर्ज की गई थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

pan 2.0 project : PAN 2.0 आने से क्या अवैध हो जाएगा पुराना PAN Card

ICG ने अंडमान के पास से किया 5500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

अगला लेख