Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona India Update : कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, केंद्र सरकार ने राज्‍यों को किया अलर्ट

हमें फॉलो करें Corona India Update : कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, केंद्र सरकार ने राज्‍यों को किया अलर्ट
, शुक्रवार, 18 मार्च 2022 (18:24 IST)
नई दिल्‍ली। देश में एक बार फिर से कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी ने चिंता बढ़ा दी है। इस बीच चीन और दक्षिण पूर्व एशिया के साथ-साथ यूरोप के कुछ देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार भी सावधान हो गई है। केंद्र ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर उन्हें अलर्ट किया है।

खबरों के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शुक्रवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,528 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 149 लोगों की मौत हो गई जो कि कल की तुलना में 89 अधिक है।
वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.24 करोड़ ( 4,24,58,543) हो गई है।

वहीं पूरे देश में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल पांच लाख 16 हजार 281 लोगों की मौत हुई है।इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के नाम चिट्ठी लिखकर उन्हें अलर्ट किया है।

भूषण ने अपनी चिट्ठी में सबको सावधान रहते हुए पांच उपायों पर अमल करने के लिए कहा है। इनमें जांच में तेजी लाना, ट्रेसिंग, इलाज करना, संपूर्ण टीकाकरण और कोविड अनुकूल व्यवहार करना शामिल है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रूस के हमले में यूक्रेन की मशहूर अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की मौत