Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Coronavirus: पहले दिन 3 लाख से अधिक बच्चों ने ली वैक्सीन टीके की खुराक

Advertiesment
हमें फॉलो करें first day more than 3 lakh children took the vaccine dose
, गुरुवार, 17 मार्च 2022 (11:25 IST)
नई दिल्ली, भारत में 12 से 14 वर्ष की आयु के तीन लाख से अधिक बच्चों ने कोविड-19 रोधी टीके की अपनी पहली खुराक ले ली और इसी के साथ ही देशभर में अब तक टीके की 180.80 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

देश में 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान बुधवार को शुरू हुआ। इस आयु वर्ग को बायोलॉजिकल-ई का कोर्बेवैक्स टीका दिया जा रहा है और इसकी दो खुराकें 28 दिनों के अंतराल में दी जाएगी।

देश में एक मार्च 2021 तक की स्थिति के अनुसार, 12 और 13 साल की आयु के 4.7 करोड़ बच्चे हैं। कोविड-19 रोधी टीके की 2.15 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराकें स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों तथा 60 साल या उससे अधिक आयु के लोगों को दी गईं।

अब 60 साल और उससे अधिक आयु के लोगों को एहतियाती खुराक दी जा सकती है और कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक देने की तारीख से नौ महीने पूरे होने के आधार पर यह एहतियाती खुराक दी जाएगी।
 
देशभर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था और सबसे पहले स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को टीके की खुराक दी गयी थी।

भारत ने पिछले साल एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया था। इसके बाद सरकार ने पिछले साल एक मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस देश में गांधीजी के नाम पर रखा 'हरित तिराहे' का नाम, भारत के राजदूत ने किया लोकार्पण