Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

योगी का अधिकारियों को फरमान- ब्रिटेन, फ्रांस व अन्य देशों से उत्तर प्रदेश आए लोगों को किया जाए क्वारंटीन

Advertiesment
हमें फॉलो करें योगी का अधिकारियों को फरमान- ब्रिटेन, फ्रांस व अन्य देशों से उत्तर प्रदेश आए लोगों को किया जाए क्वारंटीन

अवनीश कुमार

, रविवार, 27 दिसंबर 2020 (19:54 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रिटेन, फ्रांस व अन्य देशों से प्रदेश आने वालों का पता लगाकर उनका आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के लिए कड़े निर्देश देते हुए कहा कि ब्रिटेन, फ्रांस व अन्य देशों से आए लोगों को तत्काल प्रभाव से क्वारंटीन किया जाए।

प्रदेश में कोविड-19 से सम्बन्धित आरटीपीसीआर व रैपिड एन्टीजन टेस्ट पूरी क्षमता के साथ किए जाएं।कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए स्वरूप के दृष्टिगत टेस्टिंग के नए उपकरण मंगा लिए जाएं।मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि विदेशों से आए लोगों की सूची बनाकर उनकी टेस्टिंग सुनिश्चित कराई जाए।टेस्टिंग का परिणाम आने तक ऐसे व्यक्तियों को नियमानुसार होम आइसोलेशन में रखा जाए।योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की रिकवरी दर को बढ़ाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि रिकवरी दर में वृद्धि के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस की व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखा जाए।यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड चिकित्सालयों में औषधियों, मेडिकल उपकरण तथा ऑक्सीजन का बैकअप सहित पर्याप्त उपलब्धता प्रत्येक दशा में बनी रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए।सभी जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिवार्य रूप से प्रतिदिन सुबह कोविड चिकित्सालय में तथा शाम को इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बैठक कर कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए आगे की रणनीति तय करें।उन्होंने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है।इसके दृष्टिगत टेस्टिंग कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए।उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि विशेषज्ञ चिकित्सक कोविड वार्ड में नियमित राउण्ड लें, इससे मरीजों को बेहतर उपचार सुलभ होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पश्चिम बंगाल : BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच राज्यपाल से मिले सौरव गांगुली