बच्चों ने दिखाया हौसला, हार के ही रहेगा Corona

मुस्तफा हुसैन
शनिवार, 28 मार्च 2020 (18:43 IST)
कोरोना वायरस (Corona virus) अब क्यों नहीं हारेगा, जब उससे मुकाबला करने के लिए मासूम बच्चों ने हौसला दिखाया है। आज 2 मासूम बच्चे अपने गुल्लक में महीनों से जमा की हुई राशि लेकर नीमच जिले के कंजार्डा पुलिस चौकी पर पहुंचे और चौकी प्रभारी से मिलकर उन्होंने यह राशि बेसहारा मज़दूरों के खाने के लिए दान दी। यह दृश्य रुलाने वाला था, क्योंकि जिस देश में 10 और 12 साल के बच्चों में मदद का वो जज़्बा हो वो देश कोरोना तो क्या किसी को भी शिकस्त दे सकता है।

नीमच जिले की कंजार्डा पुलिस चौकी पर आज 10 वर्षीय देवराज सिंह परिहार और 12 वर्षीय केशव सिंह परिहार पहुंचे। ये अपने साथ अपने गुल्लक में महीनों से जमा की गई राशि लेकर पहुंचे थे। जो कुल 5 हज़ार 60 रूपए थी। यह वो राशि थी जो बच्चों को खर्च के लिए परिजन देते हैं।

इन बच्चों ने चौकी प्रभारी अनिल सिंह ठाकुर से मिलकर कहा, यह रुपए उन मज़दूरों को खाने के लिए हैं, जो अपने घर से दूर यहां फंसे हुए हैं। आप इन रुपयों से उन्हें खाना खिलाना। दोनों भाई नीमच जिले के मनासा तहसील के गांव खेड़ली के रहने वाले हैं।

केशव सिंह परिहार से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि इस गुल्लक में हम दोनों भाइयों ने महीनों से रुपए जमा किए थे और सोचा था कि अपने लिए कुछ खरीदेंगे, लेकिन जब कोरोना महामारी का सुना तो मन में ख्‍याल आया कि यह रुपए हम गरीब लोगों के खाने के लिए दे देते हैं और इसे लेकर हम चौकी पर आ गए।

इन मासूम बच्चों का हौसला देखकर थाना प्रभारी अनिल ठाकुर भी भावुक हो गए और उन्होंने यह राशि स्वीकार कर ली। चौकी प्रभारी ने जब बच्चों से पूछा, तुम थाने क्यों आए तो उन्होंने कहा, चूंकि पुलिस के संपर्क में सभी लोग रहते हैं, इसलिए हम थाने चले आए।

अनिल ठाकुर, चौकी प्रभारी, कंजार्डा से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि बच्चों ने मुझे बताया कि यह रुपए वह हैं जो हमारे माता, पिता, नाना, मामा और बुआ ने दिए थे। मैं इनका जज़्बा देखकर अभिभूत हूं। कोरोना के खिलाफ जंग में आज इन 2 मासूम बच्चों ने मदद का हाथ बढ़ाकर पूरे देश को लड़ने का जज़्बा दिया है। हम इनके इस हौसले को दिल से सलाम करते हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख