Corona : इंदौर, भोपाल व उज्जैन पर विशेष नजर रखने के लिए 3 सीनियर IAS अफसर तैनात

ACS हेल्थ मोहम्मद सुलेमान को इंदौर का जिम्मा,डेथ रेट कम करने पर जोर

विकास सिंह
शुक्रवार, 29 मई 2020 (22:26 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश कोरोना के तीन बड़े हॉटस्पॉट इंदौर, भोपल और उज्जैन में लगातार  कोरोना का संक्रमण बढ़ने और लगातार हो रही मौतों ने सरकार की चिंता बढ़ गई है। इन तीनों जिलों में स्थिति पर नजर रखने और कोरोना को कंट्रोल करने के अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहा ने तीन बड़े अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है। 

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (ACS) स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान इंदौर की, प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई भोपाल की, प्रमुख सचिव संजय शुक्ला उज्जैन का जिम्मा सौंपा है। ये तीन आईएएस अफसर अब अपने जिलों में कोरोना के लेकर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित  करेंगे।

वहीं प्रदेश में कोरोना कोरोना मृत्यु दर 4.3 प्रतिशत, देश की मृत्यु दर 2.8 प्रतिशत से कही अधिक होने पर अब सरकार ने अपना पूरा फोकर डेथ रेट में कमी लाने पर लगा दिया है। इसकी कमान खुद मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने अपने हाथों में लेते हुए शुक्रवार से एक-एक कोरोना मृत्यु का एनालिसिस प्रारंभ किया।
 ALSO READ: Corona Live Updates : महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, 1 दिन में 116 लोगों की मौत
बैठक में सबसे पहले इंदौर में कोरोना से हुई मौतों को एनालिसिस किया गया। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए इंदौर मेडिकल कॉलेज के डीन और चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ वहां हुईं कोविड मृत्यु का विस्तृत विश्लेषण किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है हमारे लिए हर जान कीमती है इसलिए इलाज में थोड़ी भी चूक बर्दाश्त नहीं होगी। प्रदेश में कोरोना इलाज की सर्वोत्तम व्यवस्था सुनिश्चित कर मृत्यु दर को कम करना है।

बैठक में प्रदेश के एसीएस हेल्थ मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव प्रकरणों में कमी आई है। आज प्रदेश में कोरोना के 192 नए संक्रमित मरीज मिले, वहीं 219  मरीज स्वस्थ होकर घर गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव केसेज की संख्या 3042 है। इसके साथ  प्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 56  प्रतिशत हो गई है जबकि देश की रिकवरी रेट 42.8 प्रतिशत है।
 ALSO READ: गांवों में वापस लौटे प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा पर आंखें खोल देने वाली Special Report
वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलिटेन के मुताबिक शुक्रवार को इंदौर में 84, भोपाल में 22 और इंदौर में 19 नए संक्रमित मरीज मिले है। भोपाल में शुक्रवार को राजभवन में 3 और कर्मचारी के कोरोना संक्रमण मिलने के बाद अब तक राजभवन से जुड़े 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर यह क्या कह दिया, मच गया बवाल?

नासमझ हैं भाजपा सांसद कंगना, उन्हें खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए

गुजरात में रफ्तार का कहर, हिट एंड रन मामले में 2 की मौत

लोकसभा में खत्म गतिरोध, अगले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

Rajasthan : डेढ़ साल के बच्‍चे को बोरवेल में फेंका, आरोपी पिता गिरफ्तार

सभी देखें

नवीनतम

PM Modi : 'मेक इन इंडिया हथियारों ने आतंक के आकाओं की नींद उड़ा दी', तमिलनाडु में बोले PM मोदी

अंग्रेजी नहीं आती तो पद कैसे संभालेंगे, हाईकोर्ट ने ADM से क्‍यों किया यह सवाल?

UP : आगरा में अवैध धर्मांतरण का मामला, इन 2 पाकिस्‍तानी नागरिकों से क्‍या है कनेक्‍शन

लोकसभा में सोमवार से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, 16 घंटे समय निर्धारित

सरकार के निकम्मेपन और माफियाओं के गठजोड़ के कारण रद्द होती हैं परीक्षाएं : राहुल गांधी

अगला लेख