Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक और शख्स ने वैक्सीन लगवाने के बाद सिक्के-चम्मच चिपकने की कही बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक और शख्स ने वैक्सीन लगवाने के बाद सिक्के-चम्मच चिपकने की कही बात
, सोमवार, 14 जून 2021 (14:40 IST)
हजारीबाग। नासिक के 71 साल के अरविंद सोनार का कुछ दिन से सोश‍ल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है। वीडियो में दावा किया गया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद उनके शरीर में चुंबकीय शक्ति आ गई है तथा उनके शरीर पर चम्मच व सिक्के आसानी से चिपक रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला अब उस वायरल वीडियो के बाद भी सामने आ गया है।

 
हजारीबाग निवासी ताहिर अंसारी का दावा हैकि उन्होंने शनिवार को कोविड 19 वैक्सीन ली थी। जिसके के बाद से ही उनके शरीर पर चम्मच व सिक्के चिपकने लगे। वे बताते हैं कि उन्होंने खुद पहले नासिक वाला वीडियो देखा था और उसके बाद ही अपने शरीर पर भी ये ट्राई किया। अब जब चम्मच चिपकने लगे तो उन्होंने सीधे प्रशासन को फोन घुमाया और इसकी वजह जानने का प्रयास किया। लेकिन फोन पर जिस अधिकारी से बात की गई उन्होंने साफ कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं है और ये सिर्फ अफवा हहै।
 
ताहिर की जांच के लिए बाद में एक टीम को उसके घर पर भेजा गया और उसका चेकअप हुआ। चेकअप करने के बाद डॉक्टर ने बताया कि ताहिर अंसारी के शरीर में किसी भी मैग्नेटिक सेंटर होने की बात सामने नहीं आई है तथा शरीर गर्म होने और पसीने के कारण चम्मच चिपकने की बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। ताहिर को घर में रहने की सलाह दी गई है और स्वास्थ्य विभाग की एक टीम उसकी सेहत पर नजर रखेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खबरें जरा हटके : अब मंकीपॉक्स वायरस के खतरे का अलर्ट, 11% मौत का खतरा, ब्रिटेन में 2 लोग संक्रमित