मध्यप्रदेश में वैक्सीन की दोनों डोज लेने पर ही कॉलेज,कोचिंग और मल्टीप्लेक्स में मिलेगी एंट्री

कॉलेज,कोचिंग और सिनेमाघरों को खोलने पर फैसला आज!

विकास सिंह
सोमवार, 28 जून 2021 (11:58 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने और लगातार कम होते संक्रमण के बाद सरकार चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन में ढील दे रही है। रविवार के कोरोना कर्फ्यू के खत्म करने के बाद अब कोचिंग, कॉलेजों के साथ सिनेमाघरों को खोलने की तैयारी भी की जा रही है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में सिनेमाघर,मल्टीप्लेक्स, कोचिंग सेंटर और  कॉलेज जैसे स्थानों पर वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इन सभी को खोलने की पहली शर्त ही वैक्सीनेशन का कंपलीट डोज होगा।

कोचिंग और सिनेमाघरों के लिए स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप!-सिनेमाघरों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थाओं में कर्मचारियों और स्टूडेंट के पूर्ण वैक्सीनेशन के लिए अलग से वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। वैक्सीनेशन पर बनी मंत्री समूह की बैठक के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि सरकार का फोकस पर वैक्सीनेशन के सेंकड डोज पर है। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए लोगों को वैक्सीनेशन के दोनों डोज पर फोकस किया जाएगा और इसके लिए जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। 

वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस लगातार कम होते जा रेह है। प्रदेश में आज कोरोना के सिर्फ 37 केस रिपोर्ट हुए है। प्रदेश में कोरोना की संकमण दर 0.06% रही गई है वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 98.70 फीसदी हो गया  है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 138 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि एक दिन में कोरोना के कुल 63370 टेस्ट हुए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया

अगला लेख