Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस, AAP और अकाली दल Corona पर बुलाई गई PM मोदी की सर्वदलीय बैठक में नहीं होंगे शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें कांग्रेस, AAP और अकाली दल Corona पर बुलाई गई PM मोदी की सर्वदलीय बैठक में नहीं होंगे शामिल
, मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (17:48 IST)
नई दिल्ली। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कहा है कि वह मंगलवार को कोविड-19 पर सभी पार्टियों के सदन के नेताओं के साथ होने वाली सरकार की बैठक में शामिल नहीं होगी। आम आदमी पार्टी ने भी कहा कि वह भी बैठक में शामिल नहीं होगी। संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ रस्म अदायगी कर रहे हैं।
 
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस बैठक का बहिष्कार नहीं कर रही है, बल्कि वह इसमें शरीक नहीं हो रही है क्योंकि वह चाहती है कि सरकार संसद के दोनों सदनों में तथ्य प्रस्तुत करे।
केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का सहयोगी रह चुका शिरोमणि अकाली दल भी बैठक में हिस्सा नहीं लेगा। शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने यह कहा।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने कोविड-19 प्रबंधन पर सभी पार्टियों के सदन के नेताओं की बैठक बुलाई है। स्वास्थ्य सचिव द्वारा बैठक में एक प्रस्तुति देने की उम्मीद है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी शरीक होने की संभावना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब सरकार का फैसला, 26 जुलाई से राज्य में 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए खुलेंगे स्कूल, लागू किए नए नियम