Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Life in the times of corona: दहशत ऐसी क‍ि मां के शव को छोड़कर भागा बेटा!

हमें फॉलो करें Life in the times of corona: दहशत ऐसी क‍ि मां के शव को छोड़कर भागा बेटा!
webdunia

नवीन रांगियाल

कोरोना की दहशत ने कई लोगों को असंवेदनशील भी बना द‍िया है। इससे अब र‍िश्‍ते भी तार-तार होने लगे हैं। र‍िश्‍ता अगर मां बेटे का हो तो यह और भी दुखद है।

भावुक कर देने वाली यह घटना पंजाब के कपूरथला की है। कोरोना की वजह से एक बेटे ने मां के शव को ही छूने से इनकार कर द‍िया। दरअसल यहां एक 75 साल की महिला की स्वाभाविक मौत हो गई। लेक‍िन मह‍िला के बेटे ने उसका अंति‍म संस्‍कार करने से मना कर द‍िया।

यहां बेबे नानकी रोड स्थित आरसीएफ के पास झुग्गी-झोपड़ी में रामू नाम का युवक रहता है। कर्फ्यू से दो दिन पहले मुक्तसर के गांव वड़िंग से उसकी बुजुर्ग मां मंगली देवी आकर रहने लगी। मीड‍िया में आई खबरों के मुताब‍िक कुछ दि‍न बीमार रहने के बाद अचानक उसकी मौत हो गई। जैसे ही मां की मौत हुई बेटा उसके शव को छोड़कर भाग गया।

दरअसल उसे डर था क‍ि उसकी मां को कोरोना हो गया है। अगर वो उसके आसपास रहेगा तो उसे भी संक्रमण हो जाएगा। रिश्तेदारों ने भी इसलिए दूरी बना ली कि उन्हें कोरोना से मौत होने का भय हो गया था।

मामला जिला प्रशासन के ध्यान में आया तो तहसीलदार और पटवारी समेत कुछ अधि‍कारी ने युवक को समझाया। सेहत विभाग की टीम उसकी काउंसलिंग की और मां के अंतिम संस्कार करने के लिए उसे राजी क‍िया।

रामू बेहद गरीब व्‍यक्‍ति‍ है, उसके पास अंत‍िम संस्‍कार के और मां के शव को श्‍मशान घाट पहुंचाने के पैसे भी नहीं थे। बाद में अधि‍कार‍ियों की मदद से र‍िक्‍शा में शव को ले जाया गया और अंत‍िम क्रि‍याएं की गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus Live Updation : राजस्थान में कोरोना के 47 नए मामले