देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 86.70 लाख के करीब, एक्टिव केस 4.87 लाख

Webdunia
गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (00:52 IST)
नई दिल्ली। देश में बुधवार को कोरोनावायरस (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या 86.70 लाख के करीब पहुंच गई, लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4.87 लाख रह गई।
 
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक बुधवार देर रात तक संक्रमण के 33,518 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 86,69,272 हो गया है और मृतकों की संख्या 371 और बढ़कर 1,27,986 हो गई है।
 
देश में नए मामलों की तुलना में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 39,927 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 80,51,771 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।
ALSO READ: विश्व निमोनिया दिवस : कोरोनाकाल में निमोनिया का खतरा बढ़ा, विशेषज्ञों से जानें कैसे करें बचाव
नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 7,041 की और कमी दर्ज की गई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 4,87,616 रह गई है।
 
कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र सक्रिय मामलों की संख्या 88,070 रह गई, जो सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि केरल 78,422 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। दिल्ली 41,385 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे, पश्चिम बंगाल 32,836 मामलों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि कर्नाटक अब 30,743 मामलों के साथ पांचवें स्थान पर है।
 
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी होने और इसकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में फिर से कमी दर्ज की गई और इनकी संख्या घटकर अब 88,000 के करीब पहुंच गई है। राज्य में इस दौरान स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 4,391 की और गिरावट दर्ज की गई। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 88,070 रह गई है।
 
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 4,907 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,31,833 पहुंच गई। इसी अवधि में 9,164 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 16 लाख के करीब 15,97,255 हो गई है तथा 125 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 45,560 हो गई है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में आंशिक वृद्धि के साथ 92.23 फीसदी हुई जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।
 
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ के पार 1,02,70,611 पहुंच गई है। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी करीब 16.08 लाख मामले पीछे है। देश में नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, 29-30 नवंबर को शपथ ग्रहण संभव

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

अगला लेख