Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र में 7 दिनों से रोज आ रहे हैं 3 हजार से ज्यादा मामले, Lockdown की चेतावनी...

हमें फॉलो करें महाराष्ट्र में 7 दिनों से रोज आ रहे हैं 3 हजार से ज्यादा मामले, Lockdown की चेतावनी...
, बुधवार, 17 फ़रवरी 2021 (10:33 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,663 नए मामले सामने आये तथा 39 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में पिछले 1 हफ्ते से 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोरोना गाइडला‍इंस का पालन नहीं किया गया तो राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लग सकता है। 
 
अधिकारियों के साथ सीएम की बैठक : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के संभागीय आयुक्तों और जिला कलेक्टरों के साथ बैठक की। बैठक में उद्धव ठाकरे ने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
 
webdunia
क्या बोले सीएम : राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी कि यदि लोगों ने सामाजिक दूरी बनाये रखने और मास्क लगाने के नियम का पालन नहीं किया, तो एक और लॉकडाउन लग सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को इसका फैसला करना है कि वे लॉकडाउन चाहते हैं या कुछ पाबंदी के साथ मुक्त तरीके से रहना चाहते हैं? मास्क पहनें और भीड़-भाड़ करने से बचें अन्यथा फिर से लॉकडाउन का सामना करना पड़ेगा।
 
महाराष्‍ट्र में अब तक 20.71 लाख मामले : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि घबराने वाली कोई बात नहीं है, लेकिन सुरक्षा मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,71,306 हो गई है जबकि मृतक संख्या बढ़कर 51,591 हो गई है।
 
पिछले बुधवार से, महाराष्ट्र में दैनिक आधार पर 3,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को, राज्य में 4,092 नये मामले सामने आये थे जो कि एक महीने से अधिक समय में एक दिन में सामने आये सबसे अधिक मामले हैं।

सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले कुछ दिनों में ऐसे जिलों की संख्या में वृद्धि हुई है जहां कोविड-19 रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
 
webdunia



मुंबई में भी लग सकता है लॉकडाउन : कोरोना के बढ़ते मामले पर चिंता जताते हुए मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि यह चिंता की बात है। ट्रेनों में यात्रा करने वाले ज्यादातर लोग मास्क नहीं पहनते हैं। अभी लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए नहीं तो हमें फिर से एक और लॉकडाउन लगाने की नौबत आ जाएगी। ये आपके हाथ में है कि क्या लॉकडाउन फिर से लागू किया जाएगा।
 
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि एक फरवरी से यात्रा प्रतिबंधों में छूट दी गई है, जो संख्या में वृद्धि के कारणों में से एक हो सकती है। मंगलवार को 2,700 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, इससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 19,81,408 हो गई। राज्य में संक्रमितों के ठीक होने की दर 95.66 प्रतिशत है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1 साल में 5 गुना बढ़े बिटकॉइन के दाम, पहली बार 50 हजार डॉलर के पार