Corona के मामले बढ़े, दुनियाभर के कई देशों में नए साल के समारोह रद्द

Webdunia
शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (17:37 IST)
वेलिंगटन। विश्व में कई स्थानों पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर मनाया जाने वाला जश्न कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के चलते लगातार दूसरे वर्ष फीका पड़ गया है या रद्द कर दिया गया है।

इस साल कोरोनावायरस के अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन (Omicron) स्वरूप ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर मनाए जाने वाले जश्न का उत्साह ठंडा कर दिया है। हालांकि इस स्वरूप के मामले सामने आने से पहले कई लोग महामारी से प्रभावित दूसरे वर्ष के भी बीत जाने को लेकर खुश नजर आ रहे थे।

लेकिन अभी तक खैरियत यही है कि ओमिक्रॉन से संक्रमण के कारण महामारी की पिछली लहर के समान अस्पतालों में भीड़ नहीं बढ़ी है और ना ही संक्रमितों की मौतें हुई हैं, खासकर टीकाकरण करा चुके लोगों की। इससे 2022 के लिए उम्मीद की एक किरण नजर आती प्रतीत होती है।

जापान में लेखक नाओकी मत्सुजावा ने कहा कि वह अगले कुछ दिन खाना पकाने और बुजुर्गों को भोजन पहुंचाने में बिताएंगे क्योंकि कुछ स्टोर बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण ने महामारी के प्रति, नए स्वरूप के बावजूद, लोगों की चिंता घटा दी है।

कई अन्य लोगों की तरह मत्सुजावा को भी उम्मीद है कि 2022 में स्थिति सुधर जाएगी। जापान में कई लोगों की योजना अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए यात्रा करने की है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोग मंदिरों और मठों में उमड़ पड़े, जिनमें से ज्यादातर मास्क पहने हुए थे।

ऑस्ट्रेलिया, वायरस संक्रमण के मामले विस्फोटक तरीके से बढ़ने के बावजूद अपने समारोहों की योजनाओं को बरकरार रखे हुए है। नववर्ष के स्वागत में सिडनी हार्बर ब्रिज और सिडनी ओपेरा हाउस से आतिशबाजी देखने को मिलेगी।

समारोह शुरू होने से कुछ घंटे पहले, ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 32,000 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पड़ोसी देश न्यूजीलैंड में ओमिक्रॉन का सामुदायिक स्तर पर अभी तक प्रसार नहीं हुआ है। देश के अधिकारियों ने कई आतिशबाजी कार्यक्रम रद्द कर एहतियादी कदम उठाए हैं।

उधर, दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में नववर्ष की पूर्व संध्या पर मनाया जाने वाला समारोह लगातार दूसरे वर्ष रद्द कर दिया गया है। भारत में लाखों लोग कई स्थानों पर रात्रिकालीन कर्फ्यू और अन्य पाबंदियों के बीच नववर्ष का स्वागत अपने घर पर ही करने की योजना बना रहे हैं।

ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने के बीच प्राधिकारियों ने लोगों को रेस्तरां, होटल, बीच, बार से दूर रखने के लिए पाबंदियां लगाई हैं। हालांकि गोवा और हैदराबाद में रात्रिकालीन कर्फ्यू नहीं लगाया गया है। इंडोनेशिया में भी सरकार ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित किए जाने वाले समारोह रद्द कर दिए हैं। हालांकि हांगकांग में करीब 3,000 लोग स्थानीय सेलिब्रिटी की भागीदारी वाले नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में शामिल होने वाले हैं।

चीन में शंघाई सरकार ने हुआंगपु नदी पर वार्षिक लाइट शो सहित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। वहीं बीजिंग में सार्वजनिक जश्न की कोई योजना नहीं है। हालांकि थाईलैंड में अधिकारियों ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर पार्टी करने और आतिशबाजी की अनुमति दी है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हिमाचल में सामने आई उड़ने वाली दुर्लभ गिलहरी, क्या है इसकी विशेषता

2011 से भी बड़ी तबाही आएगी 2025 में, सुनामी को लेकर एक महिला की भविष्यवाणी!

अब अमेरिका में ही बढ़ेगी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें

केजरीवाल ने शीश महल के रखरखाव पर हर महीने खर्च किए 31 लाख रुपए

वक्फ के बाद अब संघ की नजर ईसाइयों की भूमि पर

सभी देखें

नवीनतम

देश में लागू हुआ नया वक्‍फ कानून, राष्‍ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी

Waqf को लेकर कंगना रनौत ने साधा निशाना, कांग्रेस पर लगाया यह आरोप...

उप्र के सभी जिलों में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ शुरू, रविवार को होगी पूर्णाहुति

मेघालय 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 87 फीसदी से ज्‍यादा विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

उम्मीद है श्रीलंका तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करेगा : नरेंद्र मोदी

अगला लेख