Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Coronavirus Live : दिल्ली के अस्पतालों में ब्लैंक फंगस के 197 मामले

हमें फॉलो करें Coronavirus Live : दिल्ली के अस्पतालों में ब्लैंक फंगस के 197 मामले
, शुक्रवार, 21 मई 2021 (14:10 IST)
नई दिल्ली/‍ जिनेवा। दुनिया में कोरोनावायरस महामारी का संक्रमण बढ़ रहा है। अमेरिका, भारत, ब्राजील इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कोरोनावायरस से जुड़ा हर अपडेट- 
 

02:36 PM, 21st May
webdunia
-दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में बुधवार रात तक ब्लैक फंगस के 197 मामले आए थे। इनमें वे मरीज भी शामिल हैं जो बाहर से यहां के अस्पतालों में इलाज कराने आए हैं।
-मंत्री ने बताया कि दिल्ली में 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण कर रहे केंद्र को शुक्रवार को बंद कर दिया गया क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में इस आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए टीके की कमी है।
-उन्होंने बताया, दिल्ली में कोवैक्सिन की खुराक कई दिन पहले ही खत्म हो गई थी। कोविशील्ड की खुराक भी खत्म हो रही है। कई केंद्रों को आज बंद किया गया है।

01:38 PM, 21st May
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लैक फंगस को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में नई चुनौती करार दिया।
-कोविड-19 की दूसरी लहर ने स्वास्थ्य प्रणाली को दबाव में डाल दिया है, कई मोर्चों पर इससे निपटना होगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों से कहा
-चिकित्सकों, अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत के दौरान उनका शुक्रिया करते हुए भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

01:18 PM, 21st May
-प्रसिद्ध पर्यावरणविद और चिपको आंदोलन के नेता सुंदरलाल बहुगुणा का शुक्रवार को एम्स ऋषिकेश में कोविड के उपचार के दौरान निधन : एम्स प्रशासन

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले दिन की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है। मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में  259,551 नए कोरोना केस आए और 4209 संक्रमितों की जान चली गई है, वहीं 3,57,295 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। यानी 1 लाख 1 हजार 953 एक्टिव केस कम हुए हैं। इससे पहले बुधवार को 2.76 लाख नए केस दर्ज किए गए थे और 3874 संक्रमितों की जान गई थी।
 
वैक्सीनेशन का अपडेट : 20 मई तक देशभर में 19 करोड़ 18 लाख 79 हजार 503 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 14 लाख 82 हजार 754 टीके लगाए गए, वहीं अब तक 32 करोड़ 44 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 20.61 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 12 प्रतिशत से ज्यादा है।

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले दिन की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है। मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में  259,551 नए कोरोना केस आए और 4209 संक्रमितों की जान चली गई है, वहीं 3,57,295 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। यानी 1 लाख 1 हजार 953 एक्टिव केस कम हुए हैं। इससे पहले बुधवार को 2.76 लाख नए केस दर्ज किए गए थे और 3874 संक्रमितों की जान गई थी।
 
वैक्सीनेशन का अपडेट : 20 मई तक देशभर में 19 करोड़ 18 लाख 79 हजार 503 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 14 लाख 82 हजार 754 टीके लगाए गए, वहीं अब तक 32 करोड़ 44 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 20.61 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 12 प्रतिशत से ज्यादा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चिपको आंदोलन के नेता सुंदरलाल बहुगुणा का कोरोना संक्रमण से निधन