Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना का असर, संसद का शीतकालीन सत्र नहीं होगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोना का असर, संसद का शीतकालीन सत्र नहीं होगा
, मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (12:01 IST)
नई दिल्ली। देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए सरकार ने संसद का शीतकालीन सत्र रद्द करने का फैसला किया है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि सभी पक्ष सत्र को रोकने पर सहमत हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शीतकालीन सत्र के पक्ष में कोई नहीं था। ऐसे में जनवरी में सीधे बजट सत्र बुलाया जाएगा।
 
जोशी ने कांग्रेस नेता अधीररंजन चौधरी की चिट्‍ठी के जवाब में कहा कि उन्होंने सभी दलों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया था और सर्वसम्मति से कोविड-19 के कारण सत्र न बुलाए जाने पर सभी सहमत हुए थे।
 
उल्लेखनीय देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 99,06,165 हो गए। वहीं 354 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,43,709 हो गई। कुल 94,22,636 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.12 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : राकेश टिकैत का बड़ा बयान, कृषि मंत्री तोमर भी एक किसान हैं, क्या उनकी फसल MSP पर बिकी...