इंदौर में Corona virus का कहर जारी, 149 नए मामले, प्रशासन-व्यापारी आमने-सामने

Webdunia
रविवार, 26 जुलाई 2020 (01:05 IST)
इंदौर। जिले में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को 149 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। एक मरीज की कोरोनावायरस से मौत हो गई। इस बीच प्रशासन के लेफ्ट-राइट दुकान खोलने के फॉर्मूले के विरोध में मध्यक्षेत्र के व्यापारी सामने आ गए। व्यापारियों ने सोमवार से दुकानें खोलने का ऐलान कर दिया।

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार 1603 सेंपल जांच के लिए भेजे गए। इसमें 149 पॉजिटिव पाए गए। शनिवार को कोरोनावायरस से एक मरीज की मौत हो गई। अब तक कोरोना से 304 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6858 हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर 57 मरीजों को कोरोनावायरस से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

प्रशासन के लेफ्ट-राइट दुकानें खोलने के फैसले का मध्यक्षेत्र के व्यापारियों ने विरोध करते हुए सोमवार से दोनों ओर की दुकानें खोलने का ऐलान कर दिया। सीतलामाता बाजार, शक्कर बाजार, सांठा बाजार, मारोठिया बाजार, बोहरा बाजार, खजूरी बाजार, राजबाड़ा, पिपली बाजार, बर्तन बाजार, नलिया बाखल, इतवारिया बाजार एवं मल्हारगंज के व्यापारियों का कहना था कि प्रशासन उनके साथ अन्याय कर रहा है। सभी व्यापारियों ने लामबंद होकर कहा कि इस फैसले के खिलाफ सोमवार को दुकानें खोली जाएंगी, चाहे उन्हें गिरफ्तार क्यों न कर लिया जाए।

व्यापारियों का कहना था कि आगामी दिनों में बड़े त्योहार आने वाले हैं। इसमें उनका सालभर का व्यापार हो जाता है, ऐसे में प्रशासन को दुकानें खोलने की अनुमति देनी चाहिए।

व्यापारियों का कहना था कि कुछ क्षेत्रों में तो पूरी तरह संक्रमण दिखाई देने के बाद भी उनके चारों ओर के बाजार सोमवार से पूरी तरह से खोले जा रहे हैं। ऐसे में मध्यक्षेत्र के साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन कुछ गाइडलाइन और समझाइश देकर बाजार खोलने की अनुमति देता है तो वे उसका पूरी तरह पालन करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख