इंदौर में Corona virus का कहर जारी, 149 नए मामले, प्रशासन-व्यापारी आमने-सामने

Webdunia
रविवार, 26 जुलाई 2020 (01:05 IST)
इंदौर। जिले में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को 149 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। एक मरीज की कोरोनावायरस से मौत हो गई। इस बीच प्रशासन के लेफ्ट-राइट दुकान खोलने के फॉर्मूले के विरोध में मध्यक्षेत्र के व्यापारी सामने आ गए। व्यापारियों ने सोमवार से दुकानें खोलने का ऐलान कर दिया।

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार 1603 सेंपल जांच के लिए भेजे गए। इसमें 149 पॉजिटिव पाए गए। शनिवार को कोरोनावायरस से एक मरीज की मौत हो गई। अब तक कोरोना से 304 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6858 हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर 57 मरीजों को कोरोनावायरस से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

प्रशासन के लेफ्ट-राइट दुकानें खोलने के फैसले का मध्यक्षेत्र के व्यापारियों ने विरोध करते हुए सोमवार से दोनों ओर की दुकानें खोलने का ऐलान कर दिया। सीतलामाता बाजार, शक्कर बाजार, सांठा बाजार, मारोठिया बाजार, बोहरा बाजार, खजूरी बाजार, राजबाड़ा, पिपली बाजार, बर्तन बाजार, नलिया बाखल, इतवारिया बाजार एवं मल्हारगंज के व्यापारियों का कहना था कि प्रशासन उनके साथ अन्याय कर रहा है। सभी व्यापारियों ने लामबंद होकर कहा कि इस फैसले के खिलाफ सोमवार को दुकानें खोली जाएंगी, चाहे उन्हें गिरफ्तार क्यों न कर लिया जाए।

व्यापारियों का कहना था कि आगामी दिनों में बड़े त्योहार आने वाले हैं। इसमें उनका सालभर का व्यापार हो जाता है, ऐसे में प्रशासन को दुकानें खोलने की अनुमति देनी चाहिए।

व्यापारियों का कहना था कि कुछ क्षेत्रों में तो पूरी तरह संक्रमण दिखाई देने के बाद भी उनके चारों ओर के बाजार सोमवार से पूरी तरह से खोले जा रहे हैं। ऐसे में मध्यक्षेत्र के साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन कुछ गाइडलाइन और समझाइश देकर बाजार खोलने की अनुमति देता है तो वे उसका पूरी तरह पालन करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

कॉमेडियन Kunal Kamra के कमेंट पर मचा बवाल, क्या बोला हैबिटेट स्टूडियो

Lakhimpur Kheri violence : धमकी को लेकर गवाह को मिली पुलिस में शिकायत की अनुमति, उच्चतम न्यायालय ने दिया आदेश

हिरासत में लिए गए 800 किसान रिहा, 450 अन्य को भी छोड़ा जाएगा : पंजाब पुलिस

LIVE: मुंबई के धारावी इलाके में लगी आग, कई सिलेंडरों में ब्लास्ट

अगला लेख