Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान में Corona संक्रमितों की संख्‍या 2500 से ज्यादा, जयपुर में 899

हमें फॉलो करें राजस्थान में Corona संक्रमितों की संख्‍या 2500 से ज्यादा, जयपुर में 899
, गुरुवार, 30 अप्रैल 2020 (15:56 IST)
जयपुर। राजस्थान में 118 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद यह संख्या बढ़कर गुरुवार को को 2556 पहुंच गई, वहीं 3 व्यक्तियों की मौत हो गई। 
 
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में 21, जोधपुर में 83 अजमेर में 4, चित्तौडगढ़ 3, कोटा में 2 एवं बारां, धौलपुर तथा अलवर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
 
विभाग के अनुसार इस दौरान जयपुर में चांदी की टकसाल निवासी 67 वर्षीय पुरूष तथा सोडाला निवासी 54 वर्षीय पुरुष की सवाई मानसिंह हॉस्पीटल में मौत हो गई। इसी प्रकार उदयपुर के महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में भर्ती चित्तौडगढ़ के निम्बाहेड़ा निवासी 58 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। विभाग के अनुसार इस जानलेवा विषाणु से राज्य में अब तक 57 लोगों की जान जा चुकी है।
 
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 150, अलवर में 8, बांसवाड़ा में 64, बारां एक, बाड़मेर 2, भरतपुर में 111, भीलवाड़ा में 37, बीकानेर में 37, चित्तौडगढ़ में 19, चुरू में 14, दौसा 21, धौलपुर मे 12, डूंगरपुर में 6, हनुमानगढ़ में 11, जयपुर में 899, जैसलमेर में 35, झालावाड़ 40, झुंझुनू में 42, जोधपुर में 472, करौली में 3, कोटा में 194, नागौर में 118, पाली में 12, प्रतापगढ में दो, राजसमंद एक, सवाई माधोपुर में 8, सीकर मे 6, टोंक में 134, उदयपुर में 8 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। 
 
विभाग के अनुसार अब तक 98 हजार 231 सैंपल लिए जिसमें से 2556 पॉजिटिव 90 हजार 549 नेगेटिव तथा 5 हजार 158 की रिपोर्ट आना बाकी हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर के पूर्व DSP दविंदर का करीबी आतंकवादी गिरफ्तार