नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर से पुरानी रफ्तार पकड़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान फिर से रिकॉर्ड 59,118 नए मामले सामने आए हैं और 257 लोगों की मौत हुई है। इस बीच देश में अब तक 5,55,04,440 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 59,118 नए मामले दर्ज किए गए जो कोरोना के इस दौर का अब तक का सर्वाधिक मामला है। इससे पहले गुरुवार को 53,476 नए मामले दर्ज किए गए जो तब तक का सर्वाधिक मामला था। इससे पहले बुधवार को 47,262, मंगलवार को 40,715, सोमवार को 46,951, रविवार को 43,846, शनिवार 40,953 मामले दर्ज किए गए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 59,118 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 18 लाख 46 हजार 652 हो गई है। इस दौरान 32,987 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,12,64,637 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 25,874 से बढ़ने से अब 4,21,066 हो गए हैं। इसी अवधि में 257 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,60,949 हो गई है।
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 95.09 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 3.55 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.36 फीसदी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 15,397 की रफ्तार से बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 2,64,001 हो गई है। राज्य में 20,444 मरीज स्वस्थ हुए, अब तक 22,83,037 लोगों ने कोरोना को दी मात। 111 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53,795 हो गया है।
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 112 और बढ़कर 24690 पहुंच गए तथा 1865 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख 82 हजार 668 हो गया है जबकि 12 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4539 हो गई है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 1,321 और बढ़कर 18,226 हो गए हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,471 हो गया, अब तक 9,47,781 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
पंजाब में सक्रिय मामले 883 से बढ़कर 21,405 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1,95,015 हो गई है जबकि 6,517 मरीजों की जान जा चुकी है।
छत्तीसगढ़ में 1384 और सक्रिय मामले बढ़कर 13,318 पहुंच गए, राज्य में 3,14,769 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 15 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 4,026 हो गई। गुजरात में सक्रिय मामले 549 और बढ़कर 9372 हो गए। इस महामारी से अब तक 4,473 लोग मारे जा चुके हैं। राज्य में 2,80,285 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
मध्य प्रदेश में 957 सक्रिय मामले बढ़कर 11,004 हो गए हैं तथा अब तक 2,67,242 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3928 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 10,487 हो गई है तथा अभी तक 12641 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 8,50,091 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
हरियाणा में इस दौरान सक्रिय मामलों में तेजी देखी गई है। यहां 484 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 7229 हो गई है। वही इस बीमारी से 3117 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 2,73,276 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 607 से बढ़कर 5497 हो गए हैं। यहां अब तक 10,978 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है जबकि 636267 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।