Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

झारखंड में Corona संक्रमित 1 की मौत, 8 नए पॉजिटिव पाए गए

हमें फॉलो करें झारखंड में Corona संक्रमित 1 की मौत, 8 नए पॉजिटिव पाए गए
, गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (11:43 IST)
रांची। झारखंड में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 1 दिन में ही तिगुनी हो गई है जबकि बोकारो में कोरोना संक्रमित 1 बुजुर्ग की मौत हो गई है। रोगियों में दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम से लौटे लोगों की भी अधिक संख्या है। झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने यह जानकारी दी।
ALSO READ: देश में Corona से मृतकों की संख्या 166 हुई, संक्रमित बढ़कर हुए 5734
राज्य में कोरोना से पहली मौत बोकारो के गोमिया प्रखंड में साड़म में गुरुवार सुबह हुई। 72 वर्षीय 1 वृद्ध की कोरोना संक्रमित होने का पता चलने के कुछ घंटे बाद ही मौत हो गई। दूसरी ओर बोकारो में ही बांग्लादेश और फिर दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में गई कोरोना संक्रमित महिला की 2 पोतियां और उसका देवर भी बुधवार देर रात कोरोना संक्रमित पाए गए।
 
इस बीच बुधवार देर रात रांची के हिन्दपीढ़ी इलाके में भी तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे लोगों के कारण कोरोना संक्रमित 5 नए लोगों का पता चला है जिससे रांची में ऐसे कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब 7 हो गई है।
 
यहीं से 31 मार्च को राज्य का पहला कोरोना संक्रमित मामला उस समय पाया गया था, जब निजामुद्दीन मरकज से लौटी 1 मलेशियाई महिला हिंदपीढ़ी की बड़ा मस्जिद से कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। उसे यहां रिम्स में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा हजारीबाग के विष्णुगढ़ में पहले से ही 1 कोरोना संक्रमित मरीज पाया जा चुका है।
 
राज्य में अब कुल मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 से बढ़कर यकायक 13 हो गई है जिनमें 1 बुजुर्ग की मौत हो गई है तथा 12 अन्य विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए 13 लोगों में 12 का कहीं-न-कहीं से दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज से संबंध पाया गया है जिसके चलते राज्य प्रशासन सतर्क हो गया है और जमात के शेष लोगों से शीघ्रातिशीघ्र सामने आकर जांच करवाने की अपील की गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus Live Updation : इंदौर में कोरोना से डॉक्टर की मौत, अब तक 213 मामले सामने आए