Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Madhya Pradesh Coronavirus Update : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40700 के पार

हमें फॉलो करें Madhya Pradesh Coronavirus Update : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40700 के पार
, बुधवार, 12 अगस्त 2020 (01:24 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज 843 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 40734 हो गई है। हालाकि इनमें से 30596 कोरोना मरीज ठीक हो चुके है। प्रदेश में 18 नई मौतों के बाद अभी तक इस महामारी के कारण 1033 मरीजों की मौत हो चुकी है।
 
अभी तक 30596 मरीज स्वस्थ : प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमण से 30596 लोग मुक्त होकर घर पहुंच चुके है। वर्तमान में 9105 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है। आज 21217 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 843 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। इन मरीजों को मिलाकर राज्य में संक्रमितों की संख्या 40734 हो गई। 
 
कोरोना से इंदौर सबसे ज्यादा प्रभावित : कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान 176 नए मामले सामने आए और यहां पर संक्रमितों की संख्या अब 8900 हो गई। इंदौर जिले में अब तक इस महामारी के चलते 336 लोगों की जान जा चुकी है। यहां राहत भरी खबर यह है कि अब तक पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों में से 6001 मरीज ठीक हो चुके है। वर्तमान में 2563 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा हैं।
 
भोपाल में मिले 100 कोरोना मरीज : भोपाल जिले में 100 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। इन मरीजों को मिलाकर अब इनकी संख्या 7870 पहुंच गई। भोपाल जिले में अब तक पाए गए संक्रमितों में से 5927 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए है। वहीं 1717 कोरोना मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इस महामारी के कारण भोपाल जिले में अब तक 226 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
अन्य जिलों का कोरोना हाल : इसके अलावा ग्वालियर जिले में 89, जबलपुर जिले में 54, मुरैना में 7, उज्जैन में 12, खरगोन में 20, बडवानी में 16, सागर में 19, रतलाम में 18, मंदसौर में 12, देवास और रीवा में 16, विदिशा में 28, शिवपुरी में 19, दमोह में 27, दतिया में 20, सतना में 11, कटनी में 17, झाबुआ में 20 और सीधी में 24 कोरोना संक्रमित मिले।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Uttar Pradesh Coronavirus Update : उत्तर प्रदेश में Corona के कारण 2176 मरीजों की मौत